मेट्रो का किराया बढ़ा तो होगा प्रदर्शन : आप
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक विकास कुमार से मुलाकात की और कहा कि अगर मेट्रो के किराए में वृद्धि हुई तो उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो का किराया इस साल दूसरी बार 10 अक्टूबर से बढ़ाया जाना है।इससे पहले डीएमआरसी ने इसी साल मई में किराया बढ़ाया था। उस समय न्यूनतम किराया आठ रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये, जबकि अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था।
ज्ञापन सौप कर किया आग्रह
प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें किराया न बढ़ाने का डीएमआरसी से आग्रह किया गया है और कहा गया है कि किराया वृद्धि किराया निर्धारण समिति (एफएफसी) की सिफारिश का उल्लंघन होगा। एफएफसी की सिफारिश में कहा गया है कि दो किराया वृद्धि में एक साल का अंतर होगा।
किराय बढ़ने से सड़कों पर बढे़गा जाम
प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे आम आदमी पार्टी के विधायक संजय झा ने कहा कि मेट्रो किराया बढ़ने से सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ेगी। झा ने कहा कि डीएमआरसी को राजस्व बढ़ाने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए और उन्होंने कहा कि मई में किराया बढ़ने के बाद से मेट्रो यात्रियों की संख्या घटी है। एक तरफ लोगों से ये अपील की जाती है कि अपने वाहनों का दिल्ली की सड़कों पर कम से कम इस्तेमाल करें जिससे ईंधन की बचत के साथ ही सड़कों पर जाम से राहत मिलेगी।
Also Read : प्रतिष्ठा पर आई आंच तो छोड़ दी थी नौकरी, आज हैं करोड़ों के मालिक
यात्रियों की संख्या पर सबसे ज्यादा होगा प्रभाव
अगर इसी तरह से आए दिन डीएमआरसी किराए में बढ़ोतरी करती रहेगी तो इसका सीधा असर यात्रियों की संख्या पर पड़ेगा। एक साल के अंदर मेट्रो का किराया दूसरी बार बढ़ाए जाने के आसार के बाद दिल्ली की जनता में भी रोष फैला हुआ है। डीएमआरसी को इस पर विचार करना चाहिए कि अगर इसी तरह से किराया बढ़ाया जाता रहा तो उसका सीधा असर सड़कों पर दिखाई देगा जो जाम जैसी समस्याओं को बढ़ावा देगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)