अविवाहित मिसाइल मैन के थे 3 बेटे, नाम जान हो जाएंगे हैरान
इतिहास में 15 अक्टूबर का दिन भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को फौलादी और अभेद बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है।
बेहद सहज और सरल दिखाई देने वाले मृदुभाषी कलाम की रहनुमाई में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने सबसे घातक और मारक हथियार प्रणालियों का देश में ही विकास किया।
15 अक्टूबर 1931 को जन्मे कलाम देश के युवाओं को देश की सच्ची पूंजी मानते थे और बच्चों को हमेशा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते थे।
अब्दुल कलाम के तीन बच्चे-
एपीजे अब्दुल कलाम को बच्चों के साथ समय बिताना बहुत रास आता था। हालांकि, वह अपने पूरे जीवन में कुंवारे रहे।
एक बार एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपके कोई खुद के बच्चे क्यों नहीं हैं। इस सवाल का जो जवाब कलाम ने दिया वो हैरान करने वाला था।
अब्दुल कलाम ने कहा, ‘आप गलत हैं, मेरे तीन बेटे हैं।’ पत्रकार कलाम के बयान से स्तब्ध थे।
कलाम ने सामने से सवाल करते हुए पूछा, ‘आप मेरे तीनों बेटों को नहीं जानते? वे ‘पृथ्वी’, ‘अग्नि’ और ‘ब्रह्मोस’ हैं।
यह भी पढ़ें: भारत को मिली एक और कामयाबी, अग्नि-5 का सफल परीक्षण
यह भी पढ़ें: खेती के जादूगर हैं रामशरण वर्मा, किसानों को दिखाई नई राह