‘आप’ तो EVM के पीछे पड़ गए हैं !
दिल्ली एमसीडी चुनाव में मिली हार को आम आदमी पार्टी अभी भी पचा नहीं पा रही है। पार्टी लगातार हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहरा रही है। और लगातार ईवीएम के टैम्परिंग का मुद्दा उठा रही है।
विधानसभा में कपिल मिश्रा के आरोपों पर नहीं EVM पर हुई चर्चा
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम केजरीवाल पर कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा होने की उम्मीद की जा रही थी, पर बात हुई EVM में गड़बड़ी की। EVM जैसी एक मशीन लेकर सदन में पहुंचे AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने डेमो देकर यह साबित करने की कोशिश की कि EVM से छेड़छाड़कर के वोटों की चोरी की जा सकती है। भारद्वाज ने दावा किया कि एक खुफिया कोड के जरिए EVM में गड़बड़ी की जा सकती है।
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिया EVM टैम्परिंग का डेमो
सदन में EVM में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए AAP की विधायक अलका लांबा ने कहा कि चुनाव आयोग के पास पोलिंग बूथ से ज्यादा EVM मशीनें होने के बावजूद एमसीडी चुनाव के लिए राजस्थान के मशीनें क्यों मंगवाई गईं। उन्होंने कहा, ‘हम EVM से छेड़छाड़ से जुड़े सबूत सदन में पेश करेंगे।’ इसके बाद सदन के अंदर AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने EVM जैसी दिखने वाली मशीन के साथ डेमो देना शुरू किया। उन्होंने वोट देने की पूरी प्रक्रिया समझाते हुए कि बताया कि एक खुफिया कोड के द्वारा EVM में गड़बड़ी की जा सकती है और किसी एक पार्टी को ज्यादा वोट दिलाए जा सकते हैं।
चुनाव आयोग ने आरोपों को किया खारिज
आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा में EVM का मुद्दा उठाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने फिर कहा है कि ईवीएम में छेड़छाड़ संभव नहीं है। आयोग के सूत्रों ने कहा कि विधानसभा में विधायक ने EVM जैसी मशीन के साथ डेमो दिया, EVM से नहीं।
BJP विधायक ने दिया स्थगन प्रस्ताव, विजेन्दर गुप्ता को किया गया बाहर
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने 1000 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने इसे लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया। हंगामा बढ़ने पर उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया, जहां वह धरने पर बैठ गए।