खुशखबरी : मां बनने वाली है अनुष्का शर्मा, विराट ने शेयर की बेबी बंप की खूबसूरत तस्वीर

virat-anushka

टीम इंडिया के अग्रेसिव कैप्टन विराट कोहली और उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही पापा-मम्मी बनने वाले हैं। इसका ऐलान खुद विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया है।

विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम लोग तीन होने वाले हैं, जनवरी 2021 में आने वाला है।’ साथ ही कोहली और अनुष्का की तस्वीर लगी हुई, जिसमें अनुष्का का बेबी बंप नजर आ रहा है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इस खूबसूरत खुलासे के बाद सेलिब्रिटीज़ और फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि इस कपल ने 2017 में इटली में शादी की थी। अब तीन साल बाद इनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।

टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी अपने कप्तान को मुबारकबाद दे रहे हैं, तो वहीं बॉलीवुड जगत की हस्तियां अनुष्का शर्मा को बधाई दे रही हैं और अपना ख्याल रखने को कह रही हैं।

विराट और अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों अक्सर एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते हुए तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बने डायनासोर, फनी वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा का मजाक उड़ाने से कोहली नाराज

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)