मैं इम्तियाज के साथ काम करना चाहती थी : अनुष्का
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह फिल्मकार इम्तियाज अली के साथ काफी समय से काम करना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के लिए तुरंत हामी भर दी। अनुष्का ने कहा, “पहली बार उन्होंने (अली) मुझे प्रस्ताव दिया, और मैंने ‘जब हैरी मेट सेजल’ के लिए तुरंत हां कह दिया। मैं इम्तियाज के साथ काफी समय से काम करना चाहती थी।”
उन्होंने कहा, “मैं इस फिल्म (‘जब हैरी मेट सेजल’) के लिए इसलिए हां किया, क्योंकि मैं हमेशा से इम्तियाज के साथ काम करना चाहती थी और यह ऐसी फिल्म थी, जिसका मैंने बहुत आनंद लिया।”
‘जब हैरी मेट सेजल’ में अनुष्का बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगी।
यह फिल्म चार अगस्त को रिलीज होगी। इस दौरान अनुष्का ने बॉलीवुड में चल रही ‘भाई-भतीजावाद’ की बहस पर एक्ट्रे स अनुष्का शर्मा ने भी अब अपना पक्ष रखा है। अनुष्का़ शर्मा का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद जैसी किसी चीज का सामना नहीं करना पड़ा।
Also read : चीन के निशाने पर डोभाल, कहा डोकलाम के पीछे उनका दिमाग
अनुष्का को 2008 में यशराज बैनर ने लॉन्च किया था। अनुष्का ने कहा, ‘मुझे यश राज फिल्म्स जैसे बैनर ने लॉन्च किया था। वह नई प्रतिभा से अधिक किसी चीज को महत्व नहीं देते। वह इसी को प्राथमिकता देते हैं। इसलिए मुझे भाई-भतीजावाद जैसी किसी चीज का सामना नहीं करना पड़ा। मुझे लगता है कि लोगों के साथ एक ही उद्योग में अलग-अलग तरह का व्यवहार हो सकता है और हमें उसका सम्मान करना चाहिए।’
बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स में सैफ अली खान, करण जौहर और वरुण धवन ने ‘नेपोटिज्म् रॉक्सए’ का नारा लगाया था जिसके बाद से उनकी इसे लेकर काफी आलोचना हुई थी। करण ने इस शो में कंगना रनौट का मजाक भी उड़ाया था। हालांकि इस शो के बाद हुई आलोचना के चलते इन तीनों ने ही अपने इस मजाक के लिए माफी मांगी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)