Anurag Thakur का बड़ा ऐलान, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगी अभिनेत्री वहीदा रहमान

0

हिन्दी फिल्म की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की है , उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा है कि, ”अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है। अभिनेत्री वहीदा रहमान को ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’ और ‘चौदहवीं का चांद’ जैसी फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। ”

अनुराग ठाकुर ने क्या लिखा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।’

‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है.’

– अनुराग ठाकुर (सूचना एवं प्रसारण मंत्री)

केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, ‘वहीदा जी की हिंदी फिल्मों में जिन भूमिकाओं के लिए क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसा की गई है उनमें से प्रमुख हैं, ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवी का चांद’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’, ‘गाइड’, ‘खामोशी’ और कई अन्य. अपने 5 दशकों से ज्यादा के करियर में, उन्होंने अपनी भूमिकाएं निभाई हैं। अपने शानदार अभिनय के लिए एक्ट्रेस को फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में एक कुलवधू के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित, वहीदा जी ने एक भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और ताकत का उदाहरण दिया है जो अपनी कड़ी मेहनत से प्रोफेशनल एक्सीलेंस हाईएस्ट लेवल को अचीव कर सकती है।’

भारतीय वॉइसराय के सामने परफॉर्मेंस के बाद आयी सुर्खियों में..

3 फरवरी 1938 में वहीदा रहमान का जन्म तमिलनाडु के चिंगलपट्टू में हुआ था। उनके पिता ब्रिटिश गवर्नमेंट में कलेक्टर थे, वे बहुत छोटी सी उम्र में ही अपनी बहन के साथ ही भरतनाट्यम की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी। इसके बाद एक बार उन्होंने अपनी पहली परफॉर्मेंस भारतीय वॉइसराय के सामने दी थी, जिसके बाद वे सुर्खियों में आई थी । वहीदा रहमान से प्रख्यात फिल्म निर्देशक गुरु दत्त बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने वहीदा को फिल्म सीआइडी में देव आनंद के अपोजिट उतारा। इसके बाद गुरु दत्त ने उन्हें अपनी फिल्म प्यासा में खुद के अपोजिट कास्ट किया. इस फिल्म में वहीदा के अभिनय को काफी सराहा गया और इसके बाद उन्होने अपने कैरियर में कभी मुड़कर नहीं देखा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More