पहली बार अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार अपनी फिल्म ‘भीड़’ में दिखाने जा रहे ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा
1947 के भारत विभाजन की याद दिलाने वाली ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों के साथ दर्शकों के बीच कौतूहल पैदा करने के बाद, भीड़ के निर्माताओं ने अटकलों पर विराम लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है. तस्वीरें, जो 1947 के भारत विभाजन जैसी दिखती हैं, 2020 के भारत लॉकडाउन से चौंकाने वाली हैं, उसी समय की याद दिलाती हैं जब लोग अपने घरों से उखड़ गए थे. 84वें अकादमी पुरस्कार विजेता फ्रेंच फिल्म ‘द आर्टिस्ट’ के 12 साल बाद, भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा की आने वाली सोशल ड्रामा ‘भीड़’ पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाइट में बनी एक और फीचर फिल्म है.
नजर आएगी राजकुमार राव-भूमि की जोड़ी…
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘भीड़’ में अनुभव सिन्हा लॉकडाउन के दौर को पेश करेंगे. इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश होगी कि लॉकडाउन की वजह से कितने लोगों की जान गई और कितने लोग कई दिनों तक सड़कों पर रोते-बिलखते रहे. इस फिल्म का टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है. साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि यह फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में आएगी.
याद आएगा वह दर्दनाक दौर…
टीजर के शुरुआत में कुछ तस्वीरें दिखती है जिसमे सड़को पर भीड़ है. वह बेबस, लाचार लोग न जाने कहा जा रहे है. लोग बसों की छत पर बैठकर अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को राजी हैं. इन तस्वीरों को देखकर लगेगा जैसे यह 1947 के बंटवारे का मंजर है. मगर, बैकग्राउंड से आती आवाज स्थिति को साफ कर देती है. आवाज सुनाई देती है, ‘यह कहानी इतिहास के ऐसे पन्ने की है, जब हमारा देश बंट गया था. एक ऐसा दौर जिसने पूरे देश को उसकी जड़ों से हिलाकर रख दिया था. आपको लग रहा होगा कि 1947 में हुए भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की बात हो रही है. लेकिन, नहीं! एक बार फिर हुआ था बंटवारा 2020 में। जब लोगों को अचानक अहसास हुआ कि वह घर उनके हैं ही नहीं जहां वे इतने वर्षों से रह रहे थे.
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया…
टीजर पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘देश और समाज की सच्चाई दिखा दी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर सच्चाई दिखाई तो यह फिल्म जरूर चलेगी. एक ने लिखा, ‘अनुभव सिन्हा की फिल्म है, कुछ तो खास होगा।’ वहीं, कुछ यूजर्स टीजर को नापसंद भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘लो…अब एक और प्रोपगेंडा. एक यूजर ने लिखा, ‘चुनाव आ रहे हैं, सही टाइम है इस फिल्म को रिलीज करने का. बता दें कि यह फिल्म 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Also Read: शाहरुख खान से पहले इन साउथ हीरो ने ली 500 करोड़ के क्लब में एंट्री