देशभर के छात्रों के लिए ‘एंटी कोविड पाठशाला’

0

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देशभर के छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘एंटी कोविड पाठशाला’ शुरू की है। मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस पाठशाला के माध्यम से देशभर के छात्रों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक और जानकार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

छात्रों को सिखाए गए महत्वपूर्ण पाठ

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एंटी कोविड पाठशाला के अन्तर्गत छात्रों को कई महत्वपूर्ण पाठ सिखाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत दो गज की दूरी बेहद जरूरी, कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग अति आवश्यक है। कम से कम 2 गज की दूरी का पाठ शामिल है।

मंत्रालय के मुताबिक, छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्हें यह बताया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग यानी दो गज की दूरी आपके और अन्य लोगों के स्वास्थ्य के लिए कैसे आवश्यक है।

नए अर्थों के साथ पेश ए टू जेड अल्फाबेट

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एंटी कोविड पाठशाला के अंतर्गत ए से जेड तक अल्फाबेट को नए अर्थों के साथ पेश किया है। इसमें ए फॉर अवॉइड गैदरिंग, बी फॉर बी अलर्ट, डी फॉर डिस्टेंस ऑफ 3 फीट, ई फॉर एक्सरसाइज, एफ फॉर फिनिश ऑनलाइन कोर्स जैसे शब्द बताए गए हैं।

वहीं कोरोना महामारी के इस दौर में दिल्ली सरकार भी लगातार छात्रों एवं युवाओं को कोरोना के प्रति जागरूक बनाने की पहल कर रही है। दिल्ली सरकार लोगों को कोरोना के लक्षण से अवगत करा रही है। सोशल मीडिया समेत विभिन्न माध्यमों से लोगों को बताया जा रहा है कि सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ, खांसी बुखार आदि कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में विशेष सावधानी बरतें।

छात्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाएं रद्द

गौरतलब है कि छात्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर सीबीएसई द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। सीबीएसई ने ही सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी की परीक्षाएं भी निलंबित करने का अहम निर्णय लिया। विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाएं एवं फाइनल एग्जाम भी कोरोनावायरस के कारण नहीं लिए जा सके हैं।

इस पूरी स्थिति पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा, पहले सुरक्षा फिर शिक्षा। यानी छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। कोई भी कदम उठाने से पहले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। सुरक्षित माहौल में ही छात्र कक्षा या फिर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में जिनकी नौकरियां छिनीं, ऐसे लोगों के लिए काम करेगा RSS

यह भी पढ़ें: कानपुर गोलीकांड: आरोपी शशिकांत की पत्नी मनु का एक और ऑडियो वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More