बिग बॉस के घर से बाहर होते ही जलोटा को लेकर जसलीन ने दिया बयान

Jasleen Matharu

बिग बॉस 12 की सबसे विवाद‍ित जोड़ी अनूप जलोटा व जसलीन मथारू दोनों ही घर से बाहर हो चुके हैं। पहले अनूप जलोटा, फिर जसलीन को घर से बेघर होना पड़ा। दोनों स्टार्स के घर से बाहर आते ही पहला सवाल उनके र‍िलेशन के बारे में पूछा गया।

jasleen

 

जब भजन सम्राट बेघर हुए तो उन्होंने जसलीन संग अपने र‍िश्ते से इंकार किया। इसके बाद जसलीन जब घर से बाहर आईं तो उन्होंने भी र‍िश्ते को प्रैंक बताकर किनारा कर ल‍िया। अब जसलीन का कहना है कि वो अनूप जलोटा जी से इस प्रैंक लिए माफी मांगना चाहती हैं।

jasleen jasleen

 

बता दें 65 साल के भजन गायक अनूप जलोटा और 28 साल की जसलीन संग लव स्टोरी ने सबको चौंका दिया था। अनूप जलोटा ने घर से बाहर होने के बाद यह खुलासा किया था कि जसलीन उनकी बेटी जैसी हैं। वे उनका कन्यादान करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एंटरनेट करने के लिए रचा गया था। जसलीन सिर्फ उनकी श‍िष्या हैं।

jasleen

अब इस मामले पर जसलीन का कहना है कि जब ब‍िग बॉस के स्टेज पर अनूप जी पहुंचे तो उन्होंने मुझे श‍िष्या बताया था। लेकिन बैक स्टेज मैंने ही इस प्रैंक को तैयार किया और सलमान सर से ये कहा कि हम र‍िलेशन में हैं। मुझे ये अंदाजा नहीं था कि ये प्रैंक मुझे इतना भारी पड़ जाएगा।

jasleen

जसलीन का कहना है कि मैं घर से बाहर आ गई हूं, अब अनूप जी को फोन करके माफी मांगना चाहती हूं। वो मेरे गुरु हैं और मैं उनकी श‍िष्या हूं। सच कहूं तो ये प्रैंक मुझे ही भारी पड़ गया।

jasleen

जसलीन ने कहा- “मेरे पिता काफी अचंभ‍ित रहे। उन्होंने मुझे बताया कि इन सब सवालों के बीच उनके तीन महीने कैसे गुजरे। मैंने उनसे कहा कि ये सब एक मजाक था। मुझे घर में रहकर इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा।

jasleen

सुखव‍िंदर संग अफेयर की खबरों पर जसलीन ने कहा, ये बातें कहां से आईं मुझे नहीं पता। हां मैंने किसी स‍िंगर को दो साल डेट किया है, जिनका नाम मुझे नहीं लेना है अभी। लेकिन ये तय है कि वो सुखव‍िंदर नहीं हैं।

jasleen

घर में बाकी कंटेस्टेंट से अपने रिलेशनश‍िप पर जसलीन बोलीं- ये अच्छा सवाल हैं। मुझे घर में कोई पसंद नहीं आया। श‍िवाशीष मेरे अच्छे दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे।