SRMU में वार्षिक फेस्ट अनुभूति 2K18 का हुआ रंगारंग आगाज
लखनऊ के श्री रामस्वरुप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) में गुरुवार को वार्षिक फेस्ट अनुभूति-2018 की शुरुआत हो गई। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान छात्र और छात्राओं ने काफी धूम मचाई। फेस्ट के पहले और दुसरे दिन सभी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
आकर्षण का केंद्र बना खादी
आज इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का दूसरा दिन था। जिसमें धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस होनी थी। बच्चों के बीच इन परफॉर्मेंस को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
सभी विभाग के बच्चे आगे से आगे बढ़ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में लगे हुए थे। स्टेज पर एक से बढ़ कर एक डांस देखने को मिले।
वार्षिक फेस्ट मौके पर विवि में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विवि के छात्रों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र खादी फैशन शो रहा। इसमें प्रतिभागियों ने खादी की साड़ी से लेकर धोती कुर्ता पहनकर रैंप वॉक की।
also read : लो भइया ‘चार दिन की चांदनी’ और फिर अंधेरी रात, देखे विडियो
इससे पहले फेस्ट के पहले दिन का कार्यक्रम पूरी तरह भारतीय परिधानों पर आधारित रहा। कार्यक्रम में दिव्या सिंह को मिस खादी के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा आरजे हंट में भी प्रतिभागियों ने खूब धमाल किया।
बैंड ने दिया अपना परफॉर्मेंस
विश्वविद्यालय के बैंड ‘रीकर्शन’ की परफॉर्मेंस पर छात्र थिरकने पर मजबूर हो गए। बैंड ने हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड के गीतों तक पर अपनी प्रस्तुतियां दी। खुमार चढ़ता देख विवि के कुलाधिपति पंकज अग्रवाल भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने और उपकुलाधिपति पूजा अग्रवाल ने भी गीत पेश किया।
शान देंगे अपनी प्रस्तुति
आपको यह भी बता दें कि फेस्ट के तीसरे दिन गायक शान लखनऊ की इस यूनिवर्सिटी में अपनी प्रस्तुति देंगे। लखनऊ में आने से शान खुद काफी खुश नजर आ रहें हैं शायद इसीलिए उन्होंने अपनी प्रस्तुति को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)