10 सितंबर को कांग्रेस करेगी भारत बंद
लगातार महंगे हो रहे पेट्रोलियम उत्पादों के दाम गुरुवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए। राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए के पार पहुंच गई। कच्चे तेल की कीमतों बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर पड़ने से पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 38 पैसे और डीजल के दाम में 52 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। इसकी वजह से लखनऊ में पेट्रोल 80.01 रुपए प्रति लीटर बिका, जबकि डीजल 72.18 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया।
इससे पहले बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था। लेकिन बुधवार से पहले लगातार 10 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।
10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है
इस बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ 10 सितम्बर को भारत बंद का ऐलान किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार को जगाने के लिए और देश भर के लोगों के आक्रोश की भावना खयाल रखते हुए पार्टी ने 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। यह भारत बंद सुबह 9 बजे से दिन में 3 बजे तक जारी रहेगा, जिससे आम लोगों को परेशानी न हो।
Also Read : आईपीएस अफसर ने गूगल पर खोजे थे खुदकुशी के तरीके
सुरजेवाला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें कम होने के बावजूद देश में तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के पार चला गया। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर करीब 11 लाख करोड़ रुपये कमाया, वो किसकी जेब में गया, सरकार आज तक इसका जवाब नहीं दे पाई।
आमजनों को 10 से 15 रुपये की राहत मिलेगी
वहीं एक आरटीआई का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि 29 ऐसे देश हैं जहां सरकार 34 रुपया और 37 रुपया प्रति लीटर के हिसाब से तेल बेच रही है। उन्होंने कहा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कह रहे हैं। इससे आमजनों को 10 से 15 रुपये की राहत मिलेगी, लेकिन सरकार की कोई फैसला नहीं ले रही है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)