प्रेमी के लिए परिवार को छोड़ पाकिस्तान पहुंची अंजू भारत लौटी

बीएसएफ के कैम्प में है, पति स्वीकार करेगा या नही?

0

राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान पहुंची अंजू एक बार फिर भारत लौट आई है. अंजू पाकिस्तान से छह महीने के बाद भारत में कदम रखा है. बता दें कि अंजू के पति को भी पाकिस्तान आने की सूचना नहीं थी. लेकिन अंजू अब भारत वापस आ गयी है. मीडिया से जब उनके पति ने जानकारी जुटाने की कोशिश की तो उन्होंने यह बताया था कि अंजू यह कहकर घर से निकली थी कि वो जयपुर अपनी किसी फ्रेंड की शादी में जा रही है. लेकिन उससे लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात कर रही थी. अंजू पाकिस्तान अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने गई थी, इसके बाद अंजू ने इस्लाम कबूल करने के बाद पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली. अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा भी रख लिया. वहीं दोबारा अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत पहुंची है.

किसके पास रहेगी अंजू ?
जानकारी के मुताबिक अंजू अभी BSF कैंप में मौजूद है. अंजू ने बताया कि वह अपने बच्चों को लेने के लिए भारत आई हुई है. अंजू के बच्चे अभी उनके पहले पति अरविंद के पास हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अंजू और उनके पहले पति अरविंद के बीच विवाद बढ़ सकता है. अरविंद मीडिया में यह बात कह चुके हैं कि वो अब अंजू को अपने साथ नहीं रखेगा. भारत लौटने के बाद अंजू किसके साथ रहेगी अभी यह तय नहीं है.

पिछले महीने से थी भारत आने की तैयारी
अंजू के भारत आने की तैयारी पिछले एक महीने से चल रही थी. अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक अंजू के भारत लौटने की खबर थी. पाकिस्‍तान के गृह मंत्रालय से नो ऑब्‍जेक्‍शन सर्टिफिकेट नहीं मिल पाने के कारण उसे लौटने में देरी हो रही थी.

 ALSO READ: ब्रेन हेमरेज का शिकार हुए वरिष्ट पत्रकार पुरूषोत्तम सिंह….

21 जून को वीजा का आवेदन …
अंजू ने पासपोर्ट भी बनवा लिया लेकिन अड़चन थी वीजा की. अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को वीजा का आवेदन किया था. अंजू ऑटो मोबाइल कंपनी में काम करती थी, जबकि उसका पति अरविंद इंडो कंपनी में काम करता है. अंजू के पति अरविंद के मुताबिक उनका परिवार मूल रूप से यूपी के बलिया का रहने वाला है. जबकि अंजू का परिवार मध्यप्रदेश के ग्वालियर से है.

साल 2020 में फेसबुक पर हुई दोस्ती…

दरअसल, साल 2020 में अंजू और नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाला है. फेसबुक पर जब दोनों की दोस्ती कुछ और आगे बढ़ी तो दोनों ने एक-दूसरे का कंटेक्ट नंबर ले लिया. दोनों की बातचीत वॉट्सएप पर होने लगी. करीब दो साल तक यह बातचीत चलती रही. इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की. जब नसरुल्लाह ने भारत आने में असमर्थता जताई तो अंजू पाकिस्तान आने को तैयार हो गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More