लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आईं अंजना सिंह
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अंजना सिंह ने मंगलवार को जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण किया और लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की।
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अंजना सिंह ने मंगलवार को जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण किया और लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की। फिल्म अभिनेत्री ने मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से दो सौ से भी अधिक परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया।
इंदिरा नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी धनंजय सिंह और कर्मचारी रमेश कुमार व विनोद कुमार ने उनके इस काम में मदद की। पुलिस अधिकारियों और अंजना सिंह ने सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदो में राशन सामग्री का वितरण किया। अंजना सिंह ने इसके अलावा कुछ लोगों की आर्थिक मदद भी की है।
एक्ट्रेस ने की ये खास अपील-
इस मौके पर अभिनेत्री अंजना सिंह ने कहा, ‘इस घड़ी में हम सब का दायित्व है कि हम सभी एक दूसरे के साथ खड़े रहे और कोरोना की जंग को साथ मिलकर लड़ें।’
अंजना सिंह का कहना है कि दूसरों कि मदद करने से जो दिल और आत्मा को सुकून मिलता है, वो लाजवाब एहसास होता है। उन्होंने आम लोगों से भी एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि संकट की इस घड़ी में कई सेलिब्रिटीज और सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद करने के लिए आगे आए हैं।
यह भी पढ़ें: किसको धमका रहीं भोजपुरी सिनेमा की हॉट केक अंजना सिंह ?
यह भी पढ़ें: देखें, निरहुआ और अंजना का ‘रोमांस इन लिफ्ट’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]