केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर फेंकने वाला लगातार बदल रहा है बयान

0

दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च फेंकने का आरोपी अनिल कुमार बार-बार अपना बयान बदल रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अनिल किसी भी सवाल का ढंग से जवाब नहीं दे रहा है। कभी वो खुद को प्राइवेट कम्पनी का कर्मचारी बता रहा है तो कभी खुद को देशभक्त कहने लगता है। इस बीच मंगलवार रात गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फोन कर हाल जाना और मामले में केस दर्ज कराने की सलाह दी।

आरोपी अनिल बदल रहा बयान

पुलिस से पूछताछ में अपनी हर बात को वो बदल रहा है। अनिल अभी तक अनिल ने हमले के पीछे की कोई ठोस वजह भी नहीं बताई है। उसके राजनीतिक जुड़ाव होने का भी कोई सबूत नहीं मिला है। उसके परिवार से भी अभी तक कोई सामने नहीं आया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी अनिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 323, 334 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। बुधवार दोपहर पुलिस अनिल को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी।

लाल मिर्च का पाउडर सीएम पर फेंका

दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर आरोपी अनिल कुमार ने मंगलवार को उन पर लाल मिर्च का पाउडर फेंका था। वारदात के बाद दिल्ली पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया और इस घटना के संबंध में आईपी एस्टेट थाने में केस दर्ज कर पूछताछ की।

Also Read : संस्कारी बाबू के खिलाफ दर्ज हुआ बलात्कार का केस

सहायता के लिए सीएम से मिलने पहुंचा था

दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी अनिल शर्मा अपनी मां के मेडिकल ट्रीटमेंट की एप्लीकेशन लेकर सचिवालय गया था। आरोपी की मां बीमार है. वह सहायता के लिए सीएम से मिलने पहुंचा था। उसी आधार पर उसे एंट्री मिली। इधर इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है।

पुलिस पूछताछ में अनिल ने खुद को सच्चा देशभक्त बताया। अनिल कह रहा है कि वह देश के लिए काम करता है देश के लिए सोचता है। फिलहाल सचिवालय में ही पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि सीएम के ऊपर चिली पाउडर नहीं फेंका गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More