सब्जी बेचने वाला बना नगरपालिका का चेयरमैन, ऐसे बदल गई रातोंरात किस्मत

0

आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के रायचोटी में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने एक मुस्लिम सब्जी विक्रेता शेख बाशा को नगरपालिका का अध्यक्ष चुना है। हाल ही में राज्य में नगर निगमों के महापौर और नगरपालिका के अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव संपन्न हुए हैं।

अध्यक्ष चुने जाने से अभिभूत बाशा ने गुरुवार को कहा, “मैं मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे रायचोटी नगरपालिका का अध्यक्ष बनने का मौका दिया।” हालांकि बाशा ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है लेकिन बेरोजगारी के कारण वे सब्जियां बेचने का काम करने पर मजबूर थे।

उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी दिशाहीन थी, तभी वाईएसआरसीपी ने मुझे पार्षद का चुनाव लड़ने का मौका दिया। अब मुझे नगर पालिका का अध्यक्ष चुना गया है।”

बाशा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में पिछड़े समुदायों को सबसे ज्यादा पद दिए हैं और उनका यह कदम उन जैसे लोगों के लिए बहुत ही उत्साहजनक है।

vegetable vendor

बता दें कि हाल ही में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में वायएसआरसीपी ने 86 निकायों में से 84 पर कब्जा करते हुए शानदार जीत हासिल की है। इन चुनावों में 78 प्रतिशत निर्वाचित महापौर और अध्यक्ष दलित और पिछड़े समुदाय के हैं।

वहीं निर्वाचित हुई 60 फीसदी महिलाएं भी इसी तबके से हैं। चुनावों में एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों ने 86 में से 67 पदों पर कब्जा जमाया है, वहीं 86 में से 52 पदों पर महिलाएं काबिज हुई हैं।

इन चुनावों के साथ ही वाईएसआरसीपी नेताओं ने अल्पसंख्यकों के कल्याण की प्रतिबद्धता को दोहराया है।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव : मुहर लगाएंगे चार तब बनेगी गांव की सरकार

यह भी पढ़ें: पत्नी से अप्राकृतिक यौन संबंध बनता था पति, पीड़िता ने मांगा तलाक, कोर्ट ने कही ये बात

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More