पत्नी से अप्राकृतिक यौन संबंध बनता था पति, पीड़िता ने मांगा तलाक, कोर्ट ने कही ये बात…

unauthorized sexual relations

एक विवाहिता ने डेढ़ साल बाद ही तलाक ले लिया। इसकी वजह पति का खराब व्यवहार और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने पर मजबूर करना बताया। मामला दिल्ली का है।

विवाहिता ने रोहिणी कोर्ट को बताया कि पति अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने पर मजबूर करता है जो कि मुझे पसंद नहीं। लेकिन वो वैवाहिक संबंधों का हवाला देकर उसे मजबूर करता।

बता दें कि कोर्ट ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आधार पर युवती की तलाक याचिका को मंजूर कर लिया।

क्या कहा कोर्ट ने ?-

अपने फैसले में कोर्ट ने कहा- पति-पत्नी के बीच संबंध आपसी सहमति से होते हैं। ऐसे में दोनों में से किसी का भी जबरन मजबूर करना सही नहीं है।

वहीं अप्राकृतिक यौन संबंध का मामला सीधे तौर पर क्रूरता की श्रेणी में आता है। पत्नी को इस तरह शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की उस रिपोर्ट पर भी संज्ञान लिया जिसमें पीड़िता ने आपबीती बयां करते हुए एक शिकायत दर्ज कराई थी।

जिसपर पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट कराया जिसमें युवती के साथ जबरदस्ती किए जाने की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें: ‘निर्भया’ जैसी वारदात : चलती बस में युवती के साथ 2 बार रेप, दी नीचे फेंकने की धमकी

यह भी पढ़ें: वीडियो : महिलाओं से गाली गलौच और गुंडई करते दिखे बीजेपी विधायक

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)