आ गया अनंत-राधिका की शादी का कार्ड, जानें कब कौन सा है फंक्शन ?
भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारी इन दिनों सुर्खियां में है. बीते मार्च 2024 में जामनगर में हुई मेगा प्री वेडिंग के बाद अनंत और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग फंक्शन मई में यूरोप में होगी. वहीं अनंत और राधिका की शादी लंदन में होने की चर्चा चल रही थी. अब इन कयासों पर विराम लगते हुए, अनंत-राधिका की शादी का कार्ड सामने आया है, जिसमें उनकी शादी का पूरा विवरण दिया गया है, जिसमें शादी की तिथि, वेन्यू और वेडिंग कार्ड शामिल हैं. ऐसे में आइए देखते है कब कौन सा है फंक्शन…
…तो आखिर कब होगी शादी ?
12 जुलाई को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होगी. शादी के सभी कार्यक्रम मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे, न कि एंटीलिया में होगे. 12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी से लेकर रिसेप्शन के सारे कार्यक्रम मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होंगे. शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक विधि द्वारा संपन्न की जाएगी.
View this post on Instagram
कब कौन सा है फंक्शन
12 जुलाई – शुभ विवाह
13 जुलाई – शुभ आशीर्वाद
14 जुलाई – मंगल उत्सव या वेडिंग रिसेप्शन
Also Read: डेब्यू फिल्म ”महाराज” से सामने आया आमिर के बेटे का पहला लुक, इस अवतार में आए नजर…
शादी के लिए होगा ड्रेस कोड
शादी के दौरान मेहमानों को अलग-अलग ड्रेस कोड का पालन करना होगा. इसके लिए बाकायदा हर दिन के लिए अलग ड्रेस कोड रखा गया है, जिसमें 12 जुलाई को शादी के लिए पारंपरिक भारतीय परिधान ड्रेस कोड है, 13 जुलाई को इंडियन फॉरमल और 14 जुलाई को इंडियन चिक रखा गया है. अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में विदेशी सितारों और कारोबारियों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. वही बॉलीवुड के अलावा शादी में विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे.