बुलंदशहर बवाल : मामले की जांच करेगी एसआईटी, 48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट होगी दाखिल
यूपी में गोकशी के शक में हुए बवाल को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने प्रेस कांफ्रेस की है। कहा कि हालात को काबू पा लिया गया है किसी को भी डरने और घबराने की जरुरत नहीं है। एसआईटी गठित की गई है इस पूरे मामले की जांच एसआईटी करेगी।
घटना को दुखद बताते हुए कहा कि जांच के आदेश दिए हैं। लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की । उत्तेजित ग्रामीणों ने गौवंश को ट्रैक्टर ट्रॉली में रख कर सड़क जाम कर दिया था। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सीईओ ने ग्रामीणों से बातचीत से मामले को सुलझाने की कोशिश की थी। इसके बाद पहले ग्रामीण सहमत हो गए बाद में ग्रामीणों ने चौकी पर पथराव कर दिया।
उग्र हो रहे ग्रामीणों को शांत करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज से नाराज ग्रामीणों ने कट्टे से फायरिंग और जमकर पथराव करने लगे। इस दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मृत्यु हो गई। मौत की पुष्टि नहीं हुई है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
Also Read : अकबरुद्दीन ओवैसी : शायद ये मेरा आखिरी चुनाव हो…
एडीजी ने कहा कि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एडीजी इंटेलिजेंस को भेज जा रहा है जो 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट देंगे।गौकशी और उपद्रव की जांच के लिए एसआईटी का गठन मेरठ एडीजी के नेतृत्व में किया गया है। 48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट दाखिल होगी। मामले की प्रमुख सचिव गृह ने डीएम और एसपी से मामले की जानकारी ली है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
एक युवक की मेरठ में इलाज के दौरान मौत हो गई है
पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चला दी। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Also Read : अब अपने अलग बंगले की जिद पर अड़े तेज प्रताप
इसके बाद बेकाबू भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया। पुलिस कार्रवाई में जख्मी एक युवक की मेरठ में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)