कप्तान साहब का आदेश, पुलिसकर्मी भी करें ये काम…
वाराणसी के नवागत एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बाबा कालभैरव व श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेकने के बाद बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि किसी भी सिपाही या दरोगा ने अवैध वसूली की तो उसे बर्खास्त करने से परहेज नहीं किया जाएगा। कानून सबके लिए एक है। इसलिए एसएसपी ने सबको निर्देश दिए हैं, वाहन चलाते समय सिपाही हों या दरोगा सभी को हेलमेट लगाना होगा। अगर कोई भी इस नियम का पालन करते हुए नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की यह सख्ती जनता को महीने भर में ही दिखने लगेगी।
पुलिसकर्मी अपना आचरण बेहतर बनाएं…
एसएसपी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि भ्रष्टाचार में कमी आए और साथ ही पुलिसकर्मी भी अपना आचरण बेहतर बनाएं। इस दिशा में निरंतर कार्य करना होगा। यदि किसी ने आदेश की अवहेलना की तो उसपर कड़ी कार्रवाई ही नही बल्कि बर्खास्तगी का सामना करना पड़ सकता है।
व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारी जाएगी
एसएसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था को चुनौती के तौर पर स्वीकार करते हुए कहा कि जाम की समस्या पर हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। यह क्षेत्र पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के नाते वीआईपी का बेहद दबाव रहता है, ऐसे में ठोस प्लान कर व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारी जाएगी।
Also Read : योगी कैबिनेट का ये प्रस्ताव पुलिसवालों के लिए मुसीबत खड़ी कर देगा
एसएसपी ने आगे कहा कि पुलिस की इस प्रणाली से अपराधियों में खौफ हो, इसलिए यह कदम उठाया जायेगा। साथ ही फरार चल रहे क्रिमिनल्स पर प्रभावी कार्रवाई के साथ सक्रिय अपराधियों की सूची भी बना ली जाए ताकि कार्रवाई में कठिनाई न आए।
2008 बैच के आइपीएस आंनद कुलकर्णी
2008 बैच के आइपीएस आंनद कुलकर्णी यहां से पहले महोबा, बस्ती, बाराबंकी, आजमगढ़, गाजीपुर, इलाहाबाद व सीतापुर में एसपी के अलावा मुरादाबाद व लखनऊ में एसपी जीआरपी भी रह चुके हैं।