Photos : किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं आनंद गिरि, जीते हैं लग्जरी लाइफ; अब लग रहा संगीन आरोप
निरंजनी अखाड़े के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महंत नरेंद्र गिरी के मामले में पुलिस लगातार जांच को आगे बढ़ा रही है। मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जो सुसाइड के अलावा हत्या के एंगल से भी जांच करेगी।
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद एक बार फिर उनके शिष्य आनंद गिरि चर्चा में आ गए हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब आनंद गिरि चर्चा में आए हो।
लग्जरी कारों में घूमने से लेकर विदेश में छेड़खानी के आरोप तक… ऐसे कई मामले हैं जिनमें आनंद गिरि चर्चा में रहे हैं।
ऐसी है आनंद गिरि के लग्जरी लाइफस्टाइल
खुद को घुमंतू योगी बताने वाले आनंद गिरि अक्सर ही विदेशों का दौरे पर रहते हैं। आए दिन वो घूमने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कई देशों की यात्रा करते रहते हैं।
यात्रा भी किसी आम यात्री की तरह नहीं बल्कि आनंद गिरि बिजनेस क्लास में यात्रा करते हैं।
इतना ही नहीं आनंद गिरि लग्जरी कारों के भी काफी शौकीन हैं। आए दिन वह लग्जरी कारों से सफर करते नजर आ जाते हैं। उनका यह शौक विदेशों में भी कायम रहता है।
आनंद गिरि के शौक किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। महंगे कपड़ों से लेकर फोटो सेशन तक, उनके काफी महंगे महंगे शौक हैं।
भले ही वो भगवा और सादे कपड़ों में दिखते हों लेकिन उनकी कीमत और ब्रांड सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। वहीं, फोटो सेशन का शौक तो उनकी वायरल तस्वीरों से साफ झलकता है।
आनंद गिरि से जुड़े विवाद
एक बार बिजनेस क्लास में बैठे हुए आनंद गिरि के सामने होल्डर पर रखे एक ग्लास की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
दावा किया जा रहा था कि ग्लास में शराब थी। हालांकि बाद में आनंद गिरि ने अपनी सफाई में कहा था कि यह शराब नहीं एपल जूस है।
इसके अलावा उन पर अमर्यादित आचरण का आरोप भी लगा। दरअसल उन्हें सिडनी में महिलाओं से उनके बेडरूम में मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
उस समय आनंद गिरि के बर्ताव पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे।
आनंद गिरि पर एक बार महंत नरेंद्र गिरि ने आरोप लगाया था कि आनंद परिवार से मिलते हैं। हनुमान जी मंदिर के चढ़ावा में से चोरी कर वो अपने घर भेजते हैं।
नरेंद्र गिरि मौत मामले में आनंद गिरी गिरफ्तार-
अब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी को हिरासत में ले लिया गया है। नरेंद्र गिरि के कमरे से बरामद सुसाइड नोट में आनंद गिरि का नाम है।
बता दें कि सोमवार शाम को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत हुई थी। शाम को पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद शव बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें: उलझ रहा नरेंद्र गिरि की मौत का मामला, पुलिस पूछताछ में बेहोश हुआ महंत को फंदे से उतारने वाला शिष्य
यह भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला : सपा नेता का नाम आया सामने, छानबीन में जुटी पुलिस