वाराणसी में रौशनी के पर्व पर हादसे ने बुझा दिया घर का चिराग, दूसरे की हालत नाजुक

0

रौशनी के पर्व दीपावली पर एक ओर लोग खुशियां मनाने में व्यस्त थे वहीं रविवार की सुबह संकटमोचन मंदिर से हनुमानजी का दर्शन कर घर लौटते समय हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई . जबकि उसका साथी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है .

Alsp Read : 16 लाख रूपये लेकर जा रहा था पश्चिम बंगाल, PDDU जंक्शन पर पकड़ा गया

त्योहार के दिन रविवार को यह हादसा रामनगर थाना क्षेत्र के सामने घाट पुल पर हुआ . चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के बंशीपुर के हिमाचल मौर्या (24) और पवन मौर्या उर्फ गोलू (21) सुबह छह बजे शहर में श्रीसंकटमोचन हनुमान के दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे . बाइक की रफ्तार काफी तेज थी . अचानक बाइक असंतुलित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई . इसके बाद दोनों छिटक कर दूर गिरे . हिमाचल का सिर रेलिंग से टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई .

बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज से कर रहे थे गेजुएशन

हादसा देख राहगीर और आसपास के लोग पहुंचे . देखा कि पवन की सांसे चल रही हैं . सूचना पर पुलिस पहुंची . पुलिस ने तत्काल घायल पवन को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया . युवकों की पहचान उनके पास से मिले कागजात व मोबाइल से हुई . सूचना के कुछ देर के बाद रोते-बिलखते परिजन पहुंचे . पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा . हिमाचल दीनदयाल नगर (मुगलसराय) स्थित लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज से गेजुएशन कर रहा था . पवन भी वहीं के ग्रेजुएशन का छात्र है . उसकी हालत गंभीर बनी हुई है .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More