निरहुआ की हार पर आम्रपाली दुबे ने कही दिल जीतने वाली बात
भोजपुरी जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में थे। हालाँकि उनको शिकस्त मिली लेकिन उनकी दोस्त और भोजपुरी फिल्मो की जान आम्रपाली दुबे ने उनको बधाई देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
आम्रपाली दुबे ने दी शुभकामनाये:
फिल्मो से राजनीति में आने के बाद पहली बार में ही दिग्गज नेता के खिलाफ चुनाव लड़ना और बेहद कम समय से मतदाताओं पर मन में विश्वास जगाना इतना आसान नहीं होता, यहीं सन्देश भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे ने अपने एक इंस्टाग्राम स्टेटस के जरिये अभिनेता दिनेश लाल को दिया।
ये भी पढ़ें: यूपी के 11 विधायक बने सांसद, जल्द होंगे विधानसभा उपचुनाव
उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे सबसे पसंदीदा शख्स को उनके उत्तम प्रयास के लिए बधाई, आपने अपने इस खुबसूरत सफर की शुरुआत में ही बहुत सारे दिल जीत लिए।’
इसके साथ ही लिखा, ‘भोजपुरी फिल्मों के सरताज और अब भाजपा के धुरंधर युवा नेता ‘दिनेश लाल यादव ने आज़मगढ़ लोकसभा से 3,61,704 वोट प्राप्त किए जो कि पिछले बार के विजयी प्रत्याशी से ज्यादा रहे👍🏻। राजनीति के मैदान में दिनेश जी के इस प्रभावशाली शुरुआत को सलाम…👍👍आपकी और आपकी पूरी टीम की मेहनत का जवाब नहीं।