‘अम्फान’ : PM मोदी ने ममता सरकार को दी 1000 करोड़ की राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए शुक्रवार सुबह 10.45 बजे कोलकाता पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपये का ऐलान किया।
बंगाल के तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने एक समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने ये ऐलान किया। पीएम मोदी ने आज बंगाल के अम्फान तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह अग्रिम होगा या पैकेज। उन्होंने कहा कि वह बाद में फैसला करेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि यह अग्रिम भी हो सकता है।
PM ने की CM की तारीफ-
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ममता सरकार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए शारीरिक की आवश्यकता होती है, जबकि अम्फन तूफान से जूझने के लिए लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि इन विरोधाभासों के बावजूद, ममता जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल अच्छी तरह से लड़ रहा है। हम इन प्रतिकूल समय में उनके साथ हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अम्फान’ का भयावह इफेक्ट : मोदी कल ममता बनर्जी के साथ करेंगे हवाई सर्वेक्षण
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में अम्फान का लैंडफाल शुरू : तेज हवाएं, भारी बारिश
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)