मथुरा में लॉटरी तो महोबा में सिक्का उछाल कर हुआ किस्मत का फैसला
यूपी निकाय चुनाव कीमतगणना के बीच एक सीट पर बेहद रोचक मुकाबला देखने को मिला। इस सीट पर दो पार्टियों के बीच ‘मुकाबला ड्रॉ’ हो गया। बाद में इस सीट पर लकी ड्रॉ के जरिए बीजेपी उम्मीदवार मीरा अग्रवाल को विजयी घोषित किया गया। वहीं दूसरी तरफ महोबा में भी एक अलग नजारा देखने को मिला जब लोगों ने सिक्का उछाल कर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया। निकाय चुनावों के लिए जारी मतगणना में यह रोचक मुकाबला मथुरा के वार्ड नंबर 56 में देखने को मिला। दो प्रत्याशियों को कांटे के मुकाबले में बराबर वोट मिले।
also read : कशमकश में किसान फसल बचाये या गाय
बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां कांटे का मुकाबला रहा। दोनों ही प्रत्याशी लगातार काउंटिंग में एक दूसरे पर बढ़त बनाते दिखे। पर, जब काउंटिंग खत्म हुई तो आंकड़ा और दिलचस्प आया। दोनों ही उम्मीदवारों ने 874 वोट हासिल किए। इसके बाद फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया गया, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी मीरा की जीत हुई।
नगर पालिका के लिए 198 सीटों पर मतगणना जारी है
बता दें कि निकाय चुनावों के लिए अब तक जारी रुझानों में नगर निगम में बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीएसपी 2 सीटों पर आगे है। कांग्रेस और एसपी का अभी खाता भी नहीं खुला है। इसी तरह नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनावों में भी बीजेपी भारी बढ़त लेती दिख रही है। निकाय चुनाव के तहत मेयर के लिए 16 सीटों और नगर पालिका के लिए 198 सीटों पर मतगणना जारी है।
(साभार – एनबीटी)