लखनऊ की सड़कों पर घूमते रहे बिग बी, पहचान नहीं पाए लोग
लंबी सफेद दाढ़ी, पुराना फटा कुर्ता, ओछा पायजामा, सिर पर गोल टोपी, उस पर गमछा लपेटे ठेले की तरफ बढ़ते मिर्जा। यह मिर्जा थे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन।
बॉलीवुड के बिग बी अपनी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में शहर भ्रमण का दृश्य फिल्मा रहे थे। लखनऊवासियों के बीच पहुंचे अमिताभ बच्चन को उनके हुलिए के चलते लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए जब तक डॉयरेक्टर ने कट नहीं कहा।
सुबह करीब दस बजे मिर्जा यानी अमिताभ बच्चन इक्के तांगे की सवारी कर बड़े इमामबाड़े के पास पहुंचे। जेब से किराया अदा किया, भूख लगी तो पहले भुट्टे के ठेले का रुख किया। बात नहीं बनी तो सड़क के दूसरी ओर जाकर एक खीरा खरीदा और चार कलियों में कटे खीरे को हथेलियों में दबाकर रूमी गेट की ओर बढ़ गए।
अमिताभ बच्चन इतना कुछ कर चुके थे लेकिन वहां से गुजर रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। तीन दिन पहले डालीगंज पुल, मनकामेश्वर उपवन घाट की सैर कर चुके बच्चन अपनी बुढ़ापे की चाल के साथ शॉपिंग के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पहुंचे बिग बी, अमीनाबाद-हजरतगंज में करेंगे शूटिंग
यह भी पढ़ें: ‘गुलाबो सिताबो’ से बिग बी का लुक हुआ वायरल, पहचान पाना मुश्किल!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)