अमिताभ बच्चन बर्थडे: मुलायम थे खास दोस्त, लोगों याद कर रहे सैफई से जुड़ा ये किस्सा
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 82 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. मंगलवार को हो रहे उनके अंतिम संस्कार में सैफई में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा है. ‘मुलायम सिंह यादव अमर रहें’ के नारे लग रहे हैं. जहां एक तरफ मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही है तो दूसरी तरफ बॉलीवुड महानायक और मुलायम के खास दोस्त अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुलायम सिंह के निधन के बाद अब लोग उनकी और अमिताभ की दोस्ती की चर्चाएं भी कर रही हैं. इन चर्चाओं में लोगों को उनसे जुड़ा सैफई का किस्सा याद आ रहा है.
जानिए अमिताभ और मुलायम का सैफई वाला किस्सा…
दरअसल, मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई से जुड़ा एक किस्सा है. जब मुलायम देश के रक्षामंत्री थे तब उन्होंने सैफई के राजकीय इंटर कॉलेज का नामकरण अमिताभ बच्चन के नाम पर कर दिया था. उसके बाद कॉलेज का नाम श्री अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज हो गया था.
ये बात 27 फरवरी, 1997 की है, जब एक समारोह में यूपी के राज्यपाल रोमेश भंडारी ने मुलायम सिंह यादव और अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में राजकीय इंटर कॉलेज का नामकरण अमिताभ बच्चन के नाम पर कर दिया था. आज अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज में अवकाश घोषित किया गया है.