शाहंशाह अमिताभ और अभिषेक ने काकोरी में खरीदी जमीन
वैसे तो बॉलीवुड जगत के शाहंशाह और सदी के महानायक अमितताभ बच्चन का उत्तर प्रदेश से बहुत पुराना नाता है। और हो भी क्यों न छोरा गंगा किनारे वाला के नाम से मशहूर जो हैं। यूपी से उनका खास जुड़ाव भी है। शायद तभी तो यूपी से उनका नाता बना रहे इसके लिए उन्होंने जमीन खरीदी है।
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने राजधानी लखनऊ के काकोरी में मुज्जफरनगर में जमीन खरीदी है। उन्होंने यहां करीब 25 बीघा जमीन खरीदी है। बिगबी, उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के नाम से सदर तहसील की ग्राम पंचायत चौधरी खेड़ा मुज्जफरनगर में पहले से ही जमीन है।
Als0 Read : राजस्थान: कायम है अशोक गहलोत का जलवा
अमिताभ और अभिषेक की की ओर से संचालित दो कंपनियों के नाम काकोरी में 14.50 करोड़ में ये जमीन खरीदी गई है। इस खेतिहर जमीन में पक्का भवन भी शामिल है। सात दिसंबर को कंपनी सरस्वती इंटरटेनमेंट और बी-टीम स्पोर्ट्स कंपनी के स्वामित्व में खरीदी जमीन की रजिस्ट्री हुई। जमीन काकोरी के जहीर खां के नाम थी। उनके निधन के बाद जर्मनी में शिफ्ट हो जाने से परिवार जमीन बेचने का इच्छुक था। काकोरी में मौजूद खेतिहर इलाके से सटी जमीन होने के कारण अमिताभ ने खरीद को सहमति दी।
इसके बाद सब रजिस्ट्रार चतुर्थ बृजेश पाठक के यहां सरस्वती इंटरटेनमेंट के पक्ष में 4.74 हेक्टेयर और बी-टीम स्पोर्ट्स कंपनी के पक्ष में 1.7515 हेक्टयर (करीब 25 बीघा) जमीन की रजिस्ट्री हुई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)