महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- देश की एकता में बाधक था अनुच्छेद 370

0

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 देश को एक सूत्र में जोड़ने में बाधक था। बीजेपी ने दूसरी बार सत्ता में आते ही इस बाधा को खत्म कर दिया।

अमित शाह ने कहा कि हम अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने के लिए समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। जब से अनुच्छेद 370 और 35ए अस्तित्व में आई तब से जनसंघ और भाजपा ने इसका विरोध किया है।

महाराष्ट्र में गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 2-3 दिन से कांग्रेस और एनसीपी वाले कहते हैं कि ये नहीं हुआ तो जीत जाएंगे, वो नहीं हुआ तो जीत जाएंगे। मैं कहना चाहता हूं कि कुछ भी हो जाए महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार तीन चौथाई बहुमत के साथ बनाना तय है।

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना-

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर को भारत में मिलाने का मसला जवाहल लाल नेहरू ने खुद संभाला था। सरदार पटेल ने जिन भी रियासतों को भारत में शामिल करने का जिम्मा अपने हाथ में लिया, उन सभी में सफलता प्राप्त की। एक ही मामला नेहरू जी के हाथ में था, उसे भी वो पूरा नहीं कर पाए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर वार करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा तो आजकल आए हैं राजनीति में। हमारी 3-3 पीड़ियां कश्मीर के लिए अपना बलिदान देने से कभी पीछे नहीं हटी। कांग्रेस को इसमें राजनीति दिखाई देती है और हमें इसमें देशभक्ति दिखती है।’

यह भी पढ़ें: भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं : अमित शाह

यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर पीएम मोदी ने उड़ाई तितलियां, देखें VIDEO

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More