एक ऐसा कार्ड, जो देगा पासपोर्ट, आधार और वोटर आईडी की सहूलियत
भारत के हर नागरिक के लिए अपनी पहचान के साथ ही मतदाता कार्ड यानी वोटर आईडी और यात्रा के लिए पासपोर्ट आदि की जरूरत हमेशा बनी रहती है। ऐसे में आधार कार्ड समेत इन सभी पहचान पत्रों को साथ लेकर चलना बेहद जरुरी होता है, लेकिन शायद इन सबकी जरूरत अब न पड़े।
मल्टीपरपज आईडी कार्ड शाह ने दिया आइडिया:
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक मल्टीपरपज आईडी कार्ड का जिक्र किया है। इस कार्ड में पासपोर्ट, आधार और वोटर कार्ड सब कुछ समाहित होगा। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी इसी कार्ड में होने से किसी भी व्यक्ति के लिए अपने सभी पहचान पत्र और जरुरी कार्ड रखने में आसानी होगी।
A mobile App will be used in Census 2021. It will be a transformation from paper census to digital census: Union Home Minister @AmitShah pic.twitter.com/GYFhyxRgvM
— PIB India (@PIB_India) September 23, 2019
मोबाइल एप के जरिये होगी जनगणना
इस मल्टीपरपज कार्ड का आईडिया अमित शाह ने दिया है।इतना ही नहीं उन्होंने ये भी आईडिया दिया कि बैंक अकाउंट को भी इसी कार्ड के साथ जोड़ दिया जाए। वहीं आगामी साल 2021 में हर दस साल के अंतराल में होने वाली जनगणना को भी आसान करने के लिए एक मोबाइल ऐप की मदद लेने की भी बात कहीं।
ये भी पढ़ें: …तो इसलिए पीएम मोदी ने अमेरिकी सीनेटर की पत्नी से मांगी माफ़ी