पीएम मोदी और अमित शाह कृष्ण-अर्जुन की तरह : रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के सरकार के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी। साथ ही रजनीकांत ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह कृष्ण-अर्जुन की तरह हैं।
चेन्नई में अयोजित एक किताब विमोचन कार्यक्रम में रजनीकांत ने यह बातें कहीं। इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर ‘लिस्निंग, लर्निग और लीडिंग’ शीर्षक की किताब का विमोचन होना है।
इस किताब में नायडू के दो साल के कार्यकाल के वृत्तांत का जिक्र किया गया है। किताब में नायडू के दो साल के कार्यकाल के वृत्तांत का जिक्र किया गया है।
उपराष्ट्रपति की उपलब्धियों और पहलों का उल्लेख-
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि किताब का शीर्षक ‘लिस्निंग, लर्निग एंड लीडिंग’ है और इसमें पिछले दो साल के दौरान देश के सभी प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों में उपराष्ट्रपति के 330 सार्वजनिक आयोजनों की कुछ झलकियां हैं।
किताब में नायडू के प्रमुख राजनयिक सम्मेलनों का जिक्र है जिसमें चार महादेशों के 19
देशों के उनके दौरे शामिल हैं।
इसके अलावा किताब में बतौर राज्यसभा उनकी उपलब्धियों और पहलों का उल्लेख है। वह पनामा, ग्वाटेमाला, कोस्टारिका और माल्टा के दौरे पर जाने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं।
यह भी पढ़ें: रजनीकांत की राहुल गांधी को सलाह, ‘इस्तीफा न दे, मज़बूत विपक्ष भी ज़रूरी’
यह भी पढ़ें: कोर्ट रूम में अचानक बजा चिदंबरम का फोन, जज बोलीं – जब्त हो सकता है
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)