अमित शाह ने भरा चुनावी जोश, बाबा कालभैरव का दर्शन कर मांगा आशीर्वाद
वाराणसी : दो दिवसीय काशी दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार की सुबह काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में जाकर दर्शन किया. उन्होंने विधि-विधान से बाबा काल भैरव का पूजा-अर्चन किया. इस दौरान मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.
Also Read : मोदी और राहुल पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
बाबा विश्वनाथ जाने का भी था कार्यक्रम
गृहमंत्री अमित शाह के काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर से जब बाहर निकले तब लोगो ने जय श्रीराम, मोदी-योगी जिंदाबाद और अमित शाह जिंदाबाद के नारे भी लगाए. केंद्रीय मंत्री ने हाथ उठाकर स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बाबा विश्वनाथ मंदिर जाने का भी कार्यक्रम तय था लेकिन अंतिम समय में इसे रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि उनकी जनसभा के चलते मंदिर जाने के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.
होटल में प्रबुदद्धजनों से की मुलाकात
अमित शाह ने गुरुवार सुबह मलदहिया स्थित होटल में काशी के कुछ प्रबुद्धजनों से मुलाकात की. वहीं उन्होंने चुनाव में बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए सुझाव मांगे. काशीवासियों से शहर में विकास कार्यों को लेकर राय जानी गई. इस दौरान उन्होंने घाटों की नवीनीकरण, टेन्ट सिटी आदि विकास कार्यों की तारीफ की.
कल किया था संबोधन
गृह मंत्री शाह ने बुधवार की शाम काशी में पहुंचकर महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने काशी में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच चुनावी जोश भरने का काम किया.
गुरुवार को गृहमंत्री तेलंगाना के लिये रवाना हो गये. वहां भी उन्होंने जनसभा को संबोधित किया है. इसके अलावा आज यानि गुरुवार को उनका भुवनेश्वर और भोपाल में भी दौरे तय है.