अमित जानी ने नसीरुद्दीन को भेजा पाक का टिकट, फौरन चले जाओ कराची
बॉलीवुड जगत के दिग्गज एक्ट्रर नसीरुद्दीन शाह के बुंलदशहर हिंसा मामले में विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना अध्यक्ष अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह को बिना देर किए देश छोड़ देने की सलाह दे डाली है। साथ ही उनका मुंबई से कराची तक टिकट बुक करके उनके घर भेज दिया है।
अमित जानी ने हवाई जहाज का टिकट मुंबई से कराची तक का बुक कराया है। साथ ही इस टिकट को नसीरुद्दीन शाह के घर भी भेज दिया गया है। साथ ही कहा है भारत में डर लगता है तो बिना देर किए प्लाईट पकड़ों और पाकिस्तान चले जाओ।
Also Read : BJP MLC बुक्कल नवाब ने बताई हनुमान की जाति ‘मुसलमान’
आपको बता दें कि बुलंदशहर हिंसा मामले में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने विवादित बयान दिया था। बयान में उन्होंने कहा था कि मुझे देश में डर लगता है। क्योंकि देश में पुलिस ऑफिसर की मौत से ज्यादा कीमती गाय है। इस बयान अब तूल पकड़ लिया है। उनके इस बयान के बाद चारों चरफ से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी हो गया है। नव निर्माण सेना अध्यक्ष अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह को देश छोड़ कर पाकिस्तान शिफ्ट हो जाने की सलाह दे डाली है। साथ ही उनके घर मुंबई से कराची का फ्लाईट टिकट भी भेज दिया है।
नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि…
हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस ऑफिसर की जान से ज़्यादा होती है। हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस ऑफिसर की जान से ज़्यादा होती है।शाह ने ये भी कहा कि इन दिनों समाज में चारों तरफ ज़हर फैल गया है। उन्होंने कहा, ”मुझे इस बात से डर लगता है कि अगर कही मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा।
क्या था मामला ?
आपको बता दें कि बुलंदशहर में गोकशी को लेकर ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच में बवाल हुआ था। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर जमकर तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी थी। इस दौरान उन्होंने पथराव और आगजनी भी की गई थी। ग्रामीणों द्वारा किये गए पथराव में स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई थी। साथ ही इस हिंसक घटना में पुलिस फायरिंग में एक छात्र की भी मौत थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)