एमपी कांग्रेस में मची भगदड़ के बीच इन नेताओं ने छोड़ा साथ
पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी बीजेपी में शामिल
भोपाल: लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA CHUNAV) से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस ( MPCONGRESS) पार्टी में भगदड मची हुई है. चुनाव से पहले पार्टी के बड़े और छोटे नेता लगातार कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे है. सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में दरवाजे खोल रखे है. हर दिन भाजपा ( BJP )में कांग्रेस नेताओं की ज्वाइनिंग हो रही है. वहीँ, आज कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी बीजेपी में शामिल हो गए है. इन सभी को सीएम मोहन यादव ने सदस्यता दिलाई.
इन नेताओं ने थामा कमल का साथ
बता दें कि, मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लगातार झटका लगने का कारण यह है कि कांग्रेस काफी समय से प्रदेश की सत्ता से बाहर है. इस दौरान आज पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, गुन्नौर से पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी और अलिराजपुर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमरूद्दीन सहित कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
पीएम मोदी से हुए प्रभावित-
भाजपा का दामन थामने के बाद इन सभी नेताओं ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उनकी विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए जैन. हमारे लिए सौभाग्य कि बात है कि हम सब को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिलेगा.
अरुणोदय के साथ आज नया अरुणोदय हुआ- CM
बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व विधायकों को पार्टी की सदस्य्ता दिलाने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में अरुणोदय चौबे के साथ आज नया अरुणोदय हुआ है. पार्टी में इनके शामिल हो जाने के बाद हमारे प्रत्याशी की लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत होगी. साथ ही कमरूद्दीन की सदस्य्ता पर कहा कि कमरूद्दीन गौशाला चलाते हैं, आप भी गौपाल और मैं भी गौपाल हूं.
Efta Deal: भारत में सस्ती होंगी स्विस घड़ियां और चॉकटेल
पिछले सप्ताह सुरेश पचौरी हुए थे भाजपा में शामिल
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी अपने कई समर्थको के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं, इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया था. इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उन पर नेहरू-गांधी परिवार को धोखा देने का आरोप लगाया था.
MP कांग्रेस में संकट-
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस में बदल के संकट आ गए है. इतना ही नहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार पार्टी छोड़ रहे है. मध्य प्रदेश जो कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था वो अब धीरे- धीरे टूटता हुआ नजर आ रहा है.