स्मृति ईरानी ने BJP कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की अर्थी को दिया कंधा
हाल ही में अमेठी से सांसद चुनी गई स्मृति ईरानी ने अपने सहयोगी रहे पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। स्मृति ईरानी के बेहद करीबी रहे बरौलिया गांव के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी। 7 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सुरेंद्र सिंह की हत्या की खबर से पूरे अमेठी में हडकंप मच गया। अपने करीबी की हत्या की खबर मिलते ही स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची। उन्होंने सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान-
पूर्व प्रधान की हत्या का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने ने डीजीपी ओपी सिंह को इस मामले में जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने डीजीपी को 12 घंटे के अंदर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है।
इसके अलावा अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा भी सुरेंद्र सिंह के गांव पहुंचे। उन्होंने परिवार को ढंढास बंधाया और कहा कि 24 घंटे के अंदर अपराधी गिरफ्त में होंगे।
घर में घुसकर मारी गोली-
अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौलिया गांव के पूर्व ग्राम प्रधान रहे सुरेंद्र सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष की अज्ञात बदमाशों ने उनके ही घर में घुसकर गोलीमार दी और फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन द्वारा सुरेंद्र सिंह को ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और उनके घर तथा गांव में कोहराम मचा हुआ है। मौके की नजाकत तथा संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)