आधार लीक मामला : पत्रकार को मिले अवॉर्ड : एडवर्ड स्नोडेन
अमेरिका के विसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने आधार कार्ड पर स्टोरी करने वाली भारतीय पत्रकार पर एफआईआर किए जाने की आलोचना की। एडवर्ड ने ट्वीट किया कि जिस पत्रकार ने आधार कार्ड से संबंधित खबर की है उसे अवॉर्ड मिलना चाहिए। उन्होंने पत्रकार पर एफआईआर किए जाने की भी आलोचना की।
‘आधार की कमियों को उजागर करने वाले पत्रकार को मिले अवॉर्ड’
अमेरिका की खुफिया जानकारी लीक करने के आरोपी एडवर्ड स्नोडेन ने मंगलवार को एक तीखा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिस पत्रकार ने आधार की कमियों को उजागर किया है उसे अवॉर्ड मिलना चाहिए। उस पर जांच बिठाने की जरूरत नहीं है। अगर सरकार वाकई इसके लिए चिंतित है तो कार्ड के जरिए निजी सूचनाएं हैक न हों और करोड़ों भारतीयों की निजता पर आघात न हो, इसके लिए काम करना चाहिए। निजता के हनन के जो जिम्मेदार में उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जिम्मेदार संस्था का नाम UIDAI है।’
Also Read : जिग्नेश के आगे हारी दिल्ली पुलिस, हो रही है रैली
ये था मामला-
बता दें कि आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर अंग्रेजी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ की पत्रकार रचना खेड़ा पर एफआईआर दर्ज हुई। इसके बाद सरकार और यूआईडीएआई को भी सफाई देनी पड़ी। स्नोडेन ने इससे पहले भी रचना खेड़ा की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद आधार कार्ड से सूचनाओं के लीक होने की आशंका का समर्थन किया था।
(साभार- नवभारत टाइम्स)