निजी विमान यात्रा मामले में अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा
अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) मंत्री टॉम प्राइस ने निजी विमानों के इस्तेमाल संबधी मामले में इस्तीफा दे दिया है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम की कई सरकारी कार्यो से जुड़ी यात्राओं के लिए निजी विमान के इस्तेमाल को लेकर विभाग के इंस्पेक्टर जनरल द्वारा जांच की जा रही थी, जिसके बाद शुक्रवार रात को उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
also read : अयोध्या में 2019 से पहले बनेगा राम मंदिर : मंत्री
24 विमान यात्राओं की अनुमानित लागत 400,000 डॉलर
यहां तक कि उन्होंने वाशिंगटन से फिलाडेल्फिया जैसी बेहद कम दूरी वाली जगहों की यात्रा के लिए भी निजी विमानों का इस्तेमाल किया। ऐसी 24 विमान यात्राओं की अनुमानित लागत 400,000 डॉलर है। हालांकि, व्हाईट हाउस से शुक्रवार को रवाना होते समय ट्रंप ने प्राइस को एक बहुत अच्छा शख्स बताया, जिन्होंने एक गंभीर गलती की थी।
also read : दोहरे शतक से चूके एल्गर, बांग्लादेश लड़खड़ाई
इसकी वजह कुछ भी हो, लेकिन मैं निराश हूं
इस घोटाले से ट्रंप बेहद नाराज हुए, जिन्होंने इस विवाद को अपने एजेंडे से अनावश्यक रूप से ध्यान भटकाने वाला माना। सीएनएन ने ट्रंप के हवाले से बताया, “मैं निराश हूं क्योंकि मुझे यह अच्छा नहीं लगा। इसकी वजह कुछ भी हो, लेकिन मैं निराश हूं।”
also read : मोदी सरकार ने लाखों को किया बेरोजगार : जयंत चौधरी
ट्रंप ने प्राइस को एक बहुत अच्छा शख्स बताया
टॉम और उनके सहयोगियों ने जोर देते हुए कहा कि जो यात्राएं उन्होंने निजी विमान से कीं, वे एचएचएस के कार्यालय द्वारा कानूनी रूप से अनुमोदित थीं। हालांकि, व्हाईट हाउस से शुक्रवार को रवाना होते समय ट्रंप ने प्राइस को एक बहुत अच्छा शख्स बताया, जिन्होंने एक गंभीर गलती की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)