F-16 के इस्तेमाल पर फंसा पाकिस्तान, US ने बैठाई जांच
भारत के खिलाफ पाकिस्तानी वायुसेना का F 16 विमान से हमले को तो भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पहले ही फेल कर दिया था, वहीं अब F 16 का इस्तेमाल की साजिश में भी वो फंस गया है। बता दें कि शुरू से F 16 के इस्तेमाल पर झूठ बोलने और मामला छिपाने वाले पाक की नापाकी पर अमेरिका ने जांच बैठा दी है।
भारत पर पाक आर्मा ने किया था F-16 से हमला
पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान की स्थिति बेहद दुखद बनी हुई है, पहले तो आतंकवाद के पनाहगार देश पाकिस्तान की इस हमले के बाद विष्वस्तर पर काफी निंदा हुई, जिसके बाद भारत की ओर से पाक सीमा पर बने आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक से भी उनको मुंह तोड़ जवाब दिया। वहीं पाकिस्तानी आर्मी द्वारा कैद किये गए पायलट की रिहाई भी उनकी मज़बूरी बन गयी। लेकिन अब तो अमेरिका ने उनपर जांच बैठा दी है वो भी भारत के खिलाफ लड़ाकू विमान F 16 के इस्तेमाल को लेकर।
पाकिस्तान कर रहा इनकारः
बता दें कि बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को अपने विमानों से भारतीय हवाई क्षेत्र का न सिर्फ उल्लंघन किया बल्कि इन विमानों का मकसद भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना था। लेकिन समय रहते भारतीय विमानों ने उनका पीछा किया और तीन में से एक विमान को मार गिराया। भारत इस विमान को F-16 बता रहा है जबकि पाकिस्तान इसे दूसरा विमान बता रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने कहा कि आने वाली है अच्छी खबर
अमेरिका ने पाक के खिलाफ शुरु की जांचः
पाकिस्तान को F-16 विमान देने वाले अमेरिका ने अब इसका भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने पर जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका इस बात की जांच कर रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई के लिए उसके दिए लड़ाकू विमानों और मिसाइलों का प्रयोग तो नहीं किया है।
भारत ने दिए सबूतः
अमेरिका की ओर से दबाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले में F-16 के इस्तेमाल से इनकार कर रहा है। हालांकि, भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों ने इस हमले में F-16 के इस्तेमाल के सबूत पेश किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी अधिकारी भारतीय सेना के अधिकारियों की ओर से पेश किए गए सबूतों और रिपोर्ट्स का अध्ययन कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)