अमेरिकी लेखिका का आरोप, ड्रेसिंग रूम में डोनाल्ड ट्रंप ने किया मेरा रेप
लंबे समय तक महिलाओं की समस्याओं के बारे में लिखने वाली न्यूयॉर्क की एक लेखिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। कथित वाकया 2 दशक से भी ज्यादा पुराना है। इन आरोपों को अमेरिकी राष्ट्रपति ने फेक न्यूज कहकर खारिज कर दिया है।
ई. जीन कैरोल ने अपनी नई किताब ‘वॉट डु वी नीड मेन फॉर?’ में लिखा है कि ट्रंप ने 1990 के दशक के मध्य में न्यूयॉर्क सिटी के एक डिपार्टमेंटल स्टोर के ड्रेसिंग रूम में उन पर यौन हमला किया। आने वाली किताब के प्रमुख अंश न्यूयॉर्क मैगजीन की वेबसाइट पर प्रकाशित हुए हैं।
क्या है लेखिका का दावा-
किताब के मुताबिक वह डिपार्टमेंट स्टोर में रियल एस्टेट मुगल ट्रंप से मिलीं। लेखिका का दावा है कि उस दौरान ट्रंप हिंसक हो गए और ड्रेसिंग रूम में उनका रेप किया।
एली मैगजीन के लिए लंबे समय तक अडवाइस कॉलमिस्ट रहीं कैरोल उन 16 महिलाओं में शामिल हैं जिन्होंने ट्रंप पर सार्वजनिक तौर पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इनमें से ज्यादातर महिलाओं ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के कुछ हफ्ते पहले ही ये आरोप लगाए।
डोनाल्ड ट्रंप ने आरोपों को किया खारिज-
अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि वह कभी कैरोल से मिले तक नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लेखिका का किताब बेचने के लिए हथकंडा है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि इस किताब को फिक्शन सेक्शन में बेचा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत को नहीं है प्रदूषण और स्वच्छता की समझ
यह भी पढ़ें: टीवी होस्ट पर भड़के ट्रंप, लगाई जमकर लताड़
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)