अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हुए COVID-19 नेगेटिव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोरोनावायरस टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आया है। व्हाइट हाउस के डॉक्टर शॉन कॉनले ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
बता दें कि ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप दो अक्टूबर को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे।
राष्ट्रपति के शरीर में सक्रिय नहीं वायरस-
कॉनले के ट्रंप के कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव की घोषणा के तुरंत बाद ट्रंप चुनाव प्रचार के लिए फ्लोरिडा चले गए। अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है।
डॉक्टर ने कहा कि ट्रंप के कोविड-19 के परिणाम एंटीजन परीक्षण से आए थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न डेटा से संकेत मिले हैं कि वायरस अब राष्ट्रपति के शरीर में सक्रिय नहीं है।
ट्रंप फ्लोरिडा में रैली करने के बाद मंगलवार को पेंसिल्वेनिया और बुधवार को आयोवा में चुनाव प्रचार करेंगे।
पूरी दुनिया में अमेरिका सबसे ज़्यादा प्रभावित देश-
वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 3.77 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 1,078,860 से अधिक हो गई हैं।
अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश हैं, यहां 7,803,884 मामले दर्ज किए गए हैं और 214,063 मृत्यु दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से जूझ रहे डोनॉल्ड ट्रंप के लिए चुनाव अभियान को पटरी पर लाने की चुनौती
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित हो चुके ट्रंप व्हाइट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए तैयार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]