Muhammad Salah Al Zabir Death Syria: अमेरिका ने सीरिया में एक बड़ी एयर स्ट्राइक की है जिसमें अलकायदा का टॉप कमांडर सलाह- अल -जबीर मारा गया है. बताया जा रहा है की अमेरिका ने सीरिया के उत्तर- पश्चिमी इलाके में अंजाम दिया था जिसके बाद अमेरिका को यह बड़ी कामयाबी मिली है. इस एयर स्ट्राइक की अमरीका के सेंटर कमांड ने पुष्टि कर दी और कहा की आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है.
सीरिया में तख्तपलट…
बता दें कि, इस कार्यवाही से कई मायने इसलिए बढ़ जाते है क्यूंकि कुछ दिन पहले ही सीरिया में बड़ा तख्तापलट हुआ था. विरोधी गुट ने बशर- अल असद की सरकार को हटा डाला था. इसके बाद सीरिया की कमान विद्रोही संगठन के नेता अहमद- अल- शरा को सौंपी गयी थी.जानकारों का कहना है कि सीरिया के हालात चिंताजनक है कि कहीं सीरिया फिर से आतंकियों के पनाह की सुरक्षित जगह न बन जाएं.
गाजा में हमास मिलिट्री कमांडर की मौत की पुष्टि…
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब गुरुवार को ही फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने अपने मिलिट्री कमांडर मोहम्मद दीफ की मौत की पुष्टि की है. इजरायली रक्षा बलों ने 6 महीने पहले एक हमले में दीफ को मार गिराने का दावा किया था, लेकिन हमास ने इसकी पुष्टि नहीं की थी.
ALSO READ : Budget 2025: बजट सत्र का आज से आगाज, थोड़ी देर में राष्ट्रपति का अभिभाषण…
यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिला ने हमले पर बयान जारी करते हुए कहा, “सेंटकॉम अमेरिका और उसके संबद्ध कर्मियों पर हमला करने की साजिश रचने वाले आतंकवादियों की तलाश जारी रखेगा और उन्हें मार गिराएगा या पकड़ लेगा. हम अपनी मातृभूमि की सुरक्षा और वैश्विक स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबृद्ध है.