अंबाति रायुडू ने की संन्यास की घोषणा

Ambati Rayudu

भारत के वनडे विशेषज्ञ खिलाड़ी अंबाति रायुडू ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 20-20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए शनिवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 33 वर्षीय अंबाति रायुडू भारतीय एक दिवसीय टीम के अहम सदस्यों में से एक हैं, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं।

लंबे प्रारूप से लेंगे संन्यास

हैदराबाद क्रिकेट संघ ने के अनुसार, ‘हैदराबाद के कप्तान और भारत की वनडे टीम के सदस्य अंबाति रायुडू ने खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया, जिसमें रणजी ट्रॉफी भी शामिल है ताकि वह सीमित ओवर क्रिकेट और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगा सकें।’

Also Read : इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में टिकटों की बिक्री हुई शुरू

घरेलू मैचों में खेलेंगे अंबाति

इसके अनुसार, ‘वह छोटे प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में खेलना जारी रखेंगे। उसने बीसीसीआई, हैदराबाद क्रिकेट संघ, आंध्र क्रिकेट संघ, बड़ौदा क्रिकेट संघ और विदर्भ क्रिकेट संघ का शुक्रिया अदा किया है।’

अंबाति रायुडू ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन की बदौलत हाल में भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्हें इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप में भारत के चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 217 रन जुटाए थे

हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अंबाति रायुडू ने एक शतक और एक अर्धशतक से 217 रन जुटाए थे जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने उनकी प्रशंसा की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)