काशी के देव दीपावाली में शामिल होंगे 70 देशों के राजदूत
बनारस में होने वाली देव दीपावली का दीदार करने की इच्छा भारत के लोगों के साथ ही विदेश में रहने वाले लोगों की भी होती है. बता दें कि इस बार, 27 नवंबर को होने वाली देव दीपावली में कई देशों के विदेशी राजदूत भी काशी की देव दीपावली को देखने बनारस पहुंचेंगे.
Also Read : रामलला को समर्पित होगी इस बार की देव दीपावली : गंगा सेवा निधि
विदेशी मेहमानो के लिये रहेगा खास इंतजाम
इस बार इस महोत्सव पर काशी में 70 देशों के हेड ऑफ मिशन को खास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है. इंडोनेशिया, इटली, चीन, पोलैंड, रूस के साथ ही नेपाल, भूटान, ग्रीस समेत कई देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और शीर्ष अधिकारी यहां आ रहे हैं. सभी अर्धचंद्राकार घाटों पर सजने वाली दीपमाला के साक्षी राजदूत बनेंगे. इनके साथ ही 150 विदेशी डेलीगेट्स भी देव दीपावली की छटा निहारेंगे. जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी शुरू हो गई है. उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया कि मेहमानों के स्वागत में एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
लोक कलाकार विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये मेहमानों का स्वागत करेंगे. बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर नदेसर और कैंटोनमेंट स्थित होटल और नमो घाट के अलावा सभी सार्वजनिक चौक चौराहों को झालरों से सजाया जाएगा. अलकनंदा क्रूज लाइन के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि मेहमानों को विवेकानंद क्रूज से देव दीपावली और गंगा पार होने वाली आतिशबाजी का नजारा दिखाया जाएगा.
चार्टर्ड विमान से उतरेंगे विदेशी राजदूत
भारत में तैनात अधिकतक उच्चायुक्त उत्सव में शामिल होने के लिए सपरिवार वाराणसी पहुंचेंगे. करीब सौ से ज्यादा इन गेस्ट का पूरा काशी भव्य स्वागत करने को तैयार है.चार्टर्ड विमान से 27 नवंबर को खास मेहमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर सड़क के रास्ते से नमो घाट पर पहुंचेंगे. क्रूज पर सवार होना और गंगा आरती, आतिशबाजी का लुत्फ उठाना उनके कार्यक्रम में शामिल है. इसके साथ ही गंगा के घाटों पर सजी देव दीपावली उत्सव का उत्साह और रंगत भी देखेंगे. नमो घाट पर इन गेस्ट के लिए बनारसी व्यंजन के स्टॉल भी सजाए जाएंगे. उन्हें कुल्हड़ में चाय और बनारसी चाट परोसे जायेंगे.
ध्यान देने वाली बात है कि खास मेहमानों के लिए नमो घाट को आरक्षित किया गया है जहां पर 25 से 27 नवंबर यानी देव दीपावली तक आम जन प्रवेश नहीं कर पाएंगे.