फोन की जगह Amazon ने भेजा ये, कंप्लेन किया तो कंपनी से आया ऐसा जवाब !
ऑनलाइन शॉपिंग ने हमारा काम बहुत आसान कर दिया है। इसमें बस पसंद करके ऑर्डर किया और सामान घर पर हाजिर हो जाता है। लेकिन जैसे-जैसे ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, वैसे ही इसको लेकर फ्रॉड के मामले भी सामने आ रहे हैं।
ऐसा ही एक और मामले सामने आया है जिसमें एक युवती ने 17,500 रुपए का फोन ऑर्डर किया था लेकिन अमेजन ने फोन की जगह डमी फोन भेज दिया। इसके बाद जब युवती ने इसके बारे में कंप्लेन की तो कंपनी की ओर से कहा गया कि हमने तो सही फोन भेजा था।
पीड़ित युवती ने मामले की जानकारी अपने ट्विटर पर शेयर किया। उसने लिखा, ‘@amazon वाले इतना गिर जाएंगे सोचा था, मैं 17500 रुपए का फोन ऑडर उसके जगह उन्होंने #dummy_phone भेज दिया जब #कंप्लेन की तो कुछ दिन का समय मांग कर कहते है कि हमने सही फोन भेजा था….. मेरी मेहनत की कमाई है यार दे दो।’
@amazon वाले इतना गिर जाएंगे सोचा था,मैं 17500 रुपए का फोन ऑडर उसके जगह उन्होंने #dummy_phone भेज दिया जब #कंप्लेन की तो कुछ दिन का समय मांग कर कहते है कि हमने सही फोन भेजा था….. मेरी मेहनत की कमाई है यार दे दो। pic.twitter.com/MJnpu3ZduK
— Priya Jay🍂 (@PriyankaJayswa1) July 12, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अमेजन हेल्प को टैग करते हुए लिखा, ‘आप ऐसा कैसे कर सकते हो, किसी की मेहनत की कमाई कैसे खा सकते हो…।’
@AmazonHelp आप ऐसा कैसे कर सकते हो, किसी की मेहनत की कमाई कैसे खा सकते हो…
— Priya Jay🍂 (@PriyankaJayswa1) July 12, 2020
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब अमेजन को लेकर लोगों ने ऐसी शिकायत की हो। इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए है जब कस्टमर फोन ऑर्डर करते है और उसकी जगह उन्हें डिटर्जेंट की टिकिया भेज देते हैं।
यह भी पढ़ें: OMG! अमेजन पर बिक रहे हैं ‘उपले’
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बिक रही हैं अटल की अस्थियां?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]