लॉकडाउन के बीच ऐमज़ॉन देगा 75 हजार नौकरियां
ये भर्तियां वेयरहाउस स्टाफ से लेकर डिलिवरी ड्राइवर्स तक की होंगी
देश में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने की पीएम मोदी की घोषणा के बाद ऐमजॉन Amazon ने बड़ा ऐलान किया है। यह घोषणा लॉकडाउन के बाद बढ़ी बेरोजगारी को देखते हुए आशा की किरण समान है।
75 हजार भर्तियां करने का फैसला
Amazon ने 75 हजार भर्तियां करने का फैसला किया है। ये भर्तियां वेयरहाउस स्टाफ से लेकर डिलिवरी ड्राइवर्स तक की होंगी। दरअसल, लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन : मोदी
Amazon की यह बड़ी हायरिंग
कोरोनावायरस का कहर झेल रही दुनिया में जहां करोड़ों नौकरियां जाने की आशंका गहराती जा रही है, वहीं Amazon की यह बड़ी हायरिंग है। Amazon ने कहा कि वह 75 हजार भर्तियां करेगी। ये भर्तियां वेयरहाउस स्टाफ से लेकर डिलिवरी ड्राइवर्स तक की होंगी। कंपनी का कहना है कि उसके स्टाफ बढ़ाने का फैसला करने के पीछे लॉकडाउन है।
बढ़ रही ऑनलाइन डिमांड
Amazon ने सोमवार को 75 हजार भर्तियों के बारे में बताते हुए कहा कि अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण लोग घरों में कैद हैं, जिसकी वजह से ऑनलाइन ऑर्डर की डिमांड बढ़ती जा रही है। लंबे समय तक क्वारंटीन रहने की आशंका को देखते हुए दुकानों के शेल्फ खाली होते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी से पहले सोनिया गांधी ने देश को दिया संदेश
स्टोर में काम करने वाले और डिलिवरी स्टाफ की जरूरत
कंपनियों की कोशिश है कि वे खाने-पीने और हेल्थ प्रॉडक्ट्स का स्टॉक बनाए रखें। साथ ही स्टोर में काम करने वाले और डिलिवरी स्टाफ की भी जरूरत है, जिसे देखते हुए Amazon ने हायरिंग का फैसला किया है।
वेयरहाउसों में होगा कोरोना से सेफ्टी का इंतजाम
दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी Amazon के लिए हायरिंग एक बड़ा और मुश्किल काम है। ऐमज़ॉन उन कंपनियों में से एक है जहां के वेयरहाउस स्टाफ में कोरोनावारयस के कई केस पाए गए हैं। कंपनी का कहना है कि वह अब वह अमेरिका और यूरोप के अपने सभी वेयरहाउसों में टेंपरेचर चेक करने और मास्क का पूरा इंतजाम रखेगी। हालांकि कुछ चुने हुए अधिकारियों ने कंपनी को अपने वेयरहाउस बंद करने को कहा है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)