आतंकवादी हमले के बाद भी जारी है अमरनाथ यात्रा
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हमले के बाद भी यात्रा(journey) जारी है। बुधवार को श्रद्धालुओं का एक नया जत्था हिमालय की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ।
पुलिस ने बताया, “सुरक्षा बलों के काफिले के साथ तड़के चार बजे 3,791 यात्रियों का एक नया जत्था भगवती नगर यात्री निवास से 101 वाहनों में घाटी के लिए रवाना किया गया। वाहनों में 55 बसें व 46 हल्के मोटर वाहन हैं।”
Also read : जनता दल : “सवाल तेजस्वी के इस्तीफे का नहीं, गलत आरोप का है”
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर अनंतनाग जिले के खानबाल इलाके में सोमवार रात को हुए आतंकवादी हमले सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए।
कहा जा रहा है कि जिस बस पर आतंकवादी हमला हुआ, वह श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) में पंजीकृत नहीं था, जो इस सालाना यात्रा का संचालन करता है।
इस साल अब तक 1.57 लाख तीर्थयात्री समुद्र तल से करीब 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)