MLA बता कर रहा था लड़की के साथ अय्याशी, ऐसे खुली पोल

0

झारखंड की राजधानी रांची के एक मसाला विक्रेता अमरेंद्र ने आरा प्रशासन से खुद को पूर्व विधायक बताकर एक युवती के साथ सात दिन तक सर्किट हाउस में मस्ती की और बिल का भुगतान भी नहीं किया और फरार हो गया। सर्किट हाउस पहुंची पत्नी ने इसका खु्लासा किया जिसके बाद प्रशासन के होश उड़ गए।सोमवार को जब उसकी पत्नी सर्किट हाउस पहुंची तो पता चला कि जिस युवती के साथ वह रुका था, उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

थाने में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था

रांची पुलिस के बार-बार उसे फोन करने पर पति ने ही आरा बुलवाया था, लेकिन यहां आने पर चकमा दे गया। झारखंड के रांची स्थित धुर्वा के निवासी अमरेंद्र की पत्नी शालिनी ने बताया कि उसका पति मसाला बेचता है। वह कई महीनों से गायब था। इस बीच उसके पास लगातार फोन आ रहे थे कि आसनसोल से विगत 6 नवंबर को उसके पति ने एक युवती का अपहरण कर लिया है। युवती के पिता विजय साह ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था।

also read : वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर ब्‍लैकमेल किया जा रहा’: क्रिकेटर

जब उसने अपने पति से संपर्क किया तो पता चला कि वह आरा में है। उसने आरा शिफ्ट होने की बात कह उसे भी वहीं बुलाया। आरा आने पर वह उससे अकेले मिला और रमना मैदान के पास पहुंचने पर चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद शालिनी सात साल की इकलौती बच्ची के साथ नवादा थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि गत 14 दिसंबर को खुद को पूर्व विधायक बताते हुए रांची के अमरेंद्र कुमार ने कमरा बुक कराया था।

अनभिज्ञता प्रकट करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही

16 दिसंबर से वह एक युवती के साथ रहा था।किराया मांगने पर सात दिन बाद ये कहकर गया कि पैसे खत्म हो गए हैं। इसके बाद वह नहीं आया। उसका सामान यहीं पड़ा है। फर्जी पूर्व विधायक इतना शातिर था कि सर्किट हाउस आए एक पूर्व विधायक को भी उसने बातों में उलझा कर उनके साथ सेल्फी खिंचवाई।नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि महिला ने थाने आकर घटना की जानकारी दी है, लेकिन कोई आवेदन नहीं दिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं भोजपुर डीएम डॉ. संजीव कुमार ने घटना के बारे में अनभिज्ञता प्रकट करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

(दैनिक जागरण)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More