तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थे महोब्बत की राहों में…
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आज ट्वीट करके समाजवादी पार्टी और बसपा सुप्रीमो पर हमला बोला है। अमर सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है मायावती बिना भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बनना आसान नहीं था। आज पीएम मोदी को कोसने वाली मायावती ये भूल गई है।
In the recent past the biggest Dalit face that has emerged is that of #Mayawati ji. She would have never become CM of UP had there not been support of @BJP4India & she campaigned in Gujarat for @PMOIndia. How can #BJP & our @narendramodi be Anti Dalit then @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/VHB5xhH0sp
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) August 9, 2018
मायावती दलितों में जाना माना चेहरा है
कि भाजपा के समर्थन के कारण ही मायावती एक बार नहीं दो बार नहीं तीन बार मुख्यमंत्री बनी थी। इतना ही नहीं गुजरात में भाजपा के लिए अभियान करते हुए मायावती ने कहा था कि मुसलमान बहुत कट्टर होता है बचकर रहना। अमर सिंह ने कहा कि मायावती दलितों में जाना माना चेहरा है। जो लोग मायावती का भरना भर रहे है कसीदे कसीदे पढ़ रहे है उनसे अपील है कि वो मायावती का इतिहास पढने की सलाह दी।
Also Read : भगवान का प्रसाद होते हैं बच्चे, इसलिए पैदा करते रहे : भाजपा विधायक
उन्होंने कहा, ‘तुम मुझे यूं न भुला पाओगे। जब भी तुम कभी सुनोगे गीत मेरे साथ-साथ तुम भी गुनगुनाओगे। अखिलेश यह आपके जीवन का गीत है। बचपन से लेकर जवानी तक साथ-साथ रहने के बाद भी मुझे तलाश नहीं कर पाए। आप मुझे मिल नहीं पाए और मैं आपसे मिल नहीं पाया। आदरणीय नरेंद्र मोदी जिनकी मैंने कभी राजनीति नहीं की और न ही कोई उपकार किया। न तो उनके दर्शन में रहा, उन्होंने मुझे साढ़े चार साल में ढूढ़ तो लिया।’
पेड़ बोने पर आम का फल कहां से मिल पाएगा
अमर सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने अगर उन्हें ढूढ़ लिया तो उन्हें पेट में दर्द क्यों हो रहा है। मन में पीड़ा क्यों हो रही है। यह तंज क्यों है। यह वेदना क्यों है। मेरी प्रार्थना है कि आप जहां रहे स्वस्थ रहें और आपको मेरा भूत न सताए।’ उन्होंने कहा कि बबूल का पेड़ बोने पर आम का फल कहां से मिल पाएगा। बता दें कि अमर सिंह समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद से ही अखिलेश पर हमलावर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)