‘लव जिहाद’ पर हत्या कर जलाने के विडियो पर बवाल, इंटरनेट बंद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजस्थान में हुई पश्चिम बंगाल के मज़दूर की हत्या की कड़ी आलोचना की है। ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “हम राजस्थान में बंगाल के मज़दूर की जघन्य हत्या की कड़ी आलोचना करते हैं. लोग इतने अमानवीय कैसे हो सकते हैं? वहीं, राजस्थान सरकार ने घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विशेष जांच दल से जांच कराने के आदेश दिए हैं राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, “जिस तरह की घटना सामने आई है ये हृदय विदारक है. जिस ढंग से मारा गया है उसे देखकर कोई भी आदमी चौंक जाएगा। राजस्थान पुलिस ने बीबीसी से अभियुक्त शंभूलाल रैगर की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है।
Also Read: पहिए के नीचे लेट, दर्जनों बच्चों को खौफनाक हादसे से बचाया
राजस्थान के राजसमंद में कथित लव जिहाद के नाम पर एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि इस मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। पुलिस ने आरोपी शंभूलाल को गिरफ्तार कर लिया है। तनाव को देखते हुए राजसमंद में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
घटना के लिए वसुंधरा सरकार की कड़ी आलोचना की है
राजसमंद में एक होटल के पास एक वायरल विडियो में 45 वर्षीय शंभूनाथ एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाते हुए नजर आ रहा है। विडियो क्लिप में शंभूलाल धमकी देते हुए कहता है कि अगर लव जिहाद खत्म नहीं हुआ तो हर भारतीय को इस तरह की भयानक स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=S5qG1YKo5jk
कटारिया ने कहा, ‘यह घटना झकझोरने वाली है। भला कोई कैसे किसी की हत्या कर उसका विडियो बना सकता है? आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसकी जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगी।’ दूसरी तरफ, राजस्थान कांग्रेस की प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने इस घटना के लिए वसुंधरा सरकार की कड़ी आलोचना की है।
Also Read: …तो ‘चांद’ से टक्कर की वजह से धरती पर आया सोना!
भयानक स्थिति का सामना करना पड़ेगा
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार की लापरवाही से ही ऐसी दर्दनाक घटना को कुछ लोग अंजाम देते हैं। यह बेहद ही दुखद घटना है। सरकार को जल्द से जल्द इस मामले की जांच करवानी जानी चाहिए। राजस्थान पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई, उसी के शव को जलाते हुए विडियो में दिखाया गया है। राजसमंद और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। इस विडियो में साफ दिखता है कि आरोपी एक मजूदर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर देता और फिर शव में आग लगा देता है। आग लगाने के बाद धमकी देते हुए वह कहता है, ‘अगर लव जिहाद खत्म नहीं हुआ तो हर भारतीय को इस तरह की भयानक स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
उसका नाम इफाजुल उर्फ गुड्डू था
‘ इस विडियो में एक स्कूटी और बाइक भी दिखती हैं। जिस तरह यह विडियो शूट किया गया है, उससे साफ लगता है कि कोई तीसरा शख्स भी वहां मौजूद था। टीओआई से बातचीत में जिले के एसपी मनोज कुमार ने बताया, ‘गुरुवार सुबह हमें एक अज्ञात शव मिला था। जब यह विडियो सामने आया तब जाकर शव की पहचान हो पाई। उसका नाम इफाजुल उर्फ गुड्डू था। वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सैयदपुर का रहने वाला था। वह पेशे से राजमिस्त्री था।’
(साभार- nbt, youtube)