योगी राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त, अधिवक्ता की हत्या, बवाल
एक के बाद एक हो रही घटनाओं ने योगी सरकार पर सवालियां निशान लगा दिया है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुकें हैं कि दिनदहाड़े लोगों को गोलियों से उड़ा दे रहे हैं और फरार हो जाते हैं। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को जिस तरह से अंजाम दे रहे हैं प्रदेश की कानून व्यवस्था और योगी सरकार को कटघरें में लाकर खड़ा कर दिया है।
अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है
बुधवार को सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। नौबत यहां तक आ गई थी कि इलाके की इंटरनेट सेवाएं रोकनी पड़ गई थी। ये मामला अभी शांत नहीं पड़ा था कि इसके बाद अब ताजा मामला इलाहाबाद से सामने आ रहा है। जहां एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
Also Read ; ट्रेन हादसों की चपेट में आने वालों को रेलवे देगा मुआवजा
आनन फानन में पुलिस प्रशासन ने अधिवक्ता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं का हुजुम घटना स्थल पर पहुंच गया। इस घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान बस को आग के हवाले कर दिया। इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं साथ ही भारी पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। क्या है पूरा मामला मृतक अधिवक्ता का नाम राजेन्द्र श्रीवास्तव है।
खून से लथपथ अधिवक्ता सड़क पर गिर गया
मृतक अधिवक्ता कचहरी जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ही बदमाशों ने अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी। खून से लथपथ अधिवक्ता सड़क पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)