टूटे सभी रिकॉर्ड, मई में हुई कारों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री
पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री से जुड़े आंकड़ों ने इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को खुश कर दिया है. मई 2023 में अब तक सबसे ज्यादा कारों की बिक्री हुई है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) ने मई 2023 के ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी किए हैं. सियाम के डेटा के अनुसार, पिछले महीने फोर-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल का कुल प्रोडक्शन 21,24,235 यूनिट्स रहा. हालांकि, सबसे शानदार आंकड़े कारों की बिक्री से जुड़े हैं, जो बताता है कि मई में कार कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
सियाम ने आज ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (मई 2023) की परफॉर्मेंस रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक, पिछले महीने कारों की 3,34,247 यूनिट्स की बिक्री हुई है. मई 2022 के मुकाबले इस बार 13.5 फीसदी ग्रोथ के साथ कारें बेची गई हैं. इसके अलावा थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल की बिक्री में भी अच्छा प्रदर्शन हुआ है.
मई में बिक्री ने मचाई धूम…
मई 2023 में 3.34 लाख कारों की बिक्री के साथ बिक्री के पिछले रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक मई के महीने में इतनी ज्यादा सेल आजतक नहीं हुई है. थ्री-व्हीलर सेल की बात करें तो बीते महीने कुल 48,732 यूनिट्स की बिक्री हुई है. मई 2022 के मुकाबले इस साल मई की बिक्री में 70.4 फीसदी का इजाफा हुआ है.
हर भाग में बढियां…
अब टू-व्हीलर बिक्री की बात करें तो मई 2023 में 14,71,550 यूनिट्स बिकी हैं. बीते साल मई के मुकाबले इस बार 17.4 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई है. मई 2023 के सेल डेटा पर सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि सभी सेगमेंट- पैसेंजर गाड़ी, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर ने मई 2022 के मुकाबले मई 2023 में डबल डिजिट में ग्रोथ हासिल की है.
इंडियन ऑटो सेक्टर में बदलाव…
फिलहाल, इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री नए पावरट्रेन टेक्नोलॉजी के साथ बदलाव के दौर से गुजर रही है. सरकार की मदद के साथ इलेक्ट्रिक, बायो-फ्यूल और गैस फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. हालांकि, मई 2023 में टू-व्हीलर की बिक्री 2016-17 और थ्री-व्हीलर की बिक्री 2018-19 के लेवल से कम रही है.
Als o Read : जुलाई से महंगी होगी विदेशी यात्रा, डोमेस्टिक फ्लाइट्स पहले से ही महंगी